कुशीनगर । पांच दिनों तक चलने वाले दीपावली पर्व के दूसरे दिन छोटी दीपावली के दिन भीड़ को देखते हुए तरयासुजान थाना क्षेत्र के सीमावर्ती कस्बे में आम जनमानस को किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाए प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान राज प्रकाश सिंह के कुशल नेतृत्व सीमावर्ती कस्बा सलेमगढ़ , बहादुरपुर, हफुआ बलिराम में चौकी प्रभारी बहादुरपुर शनि ज्वाला द्वारा पुलिस कर्मियों के साथ पैदल गश्त करके आम जनमानस के बीच सुरक्षा का एहसास कराया गया।
पैदल गश्त के दौरान चौकी प्रभारी बहादुरपुर शनि ज्वाला ने दुकानदारों से सुरक्षा से संबंधित जानकारी ली उनसे अनुरोध किया कि प्रतिष्ठान के आगे सीसीटीवी कैमरे के जरिए संदिग्धों पर निगाह रखें , अगर किसी पर संदेह होता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें, पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी सड़क पर पुलिस की आमद से कारोबारी में सुरक्षा का भाव जागृत हुआ कि पुलिस उनकी सुरक्षा में तत्पर है।
छोटी दीपावली का आज पर्व है और बाजार में भीड़भाड़ भी ऐसे में चोर उचक्के इसका फायदा उठाकर चोरी जैसी अप्रिय घटना कर सकते हैं , लेकिन पुलिस की मुस्तादी से ऐसे अराजक तत्व कुछ भी करने से पहले लाख बार सोचेंगे।
पैदल गस्त के दौरान उप निरीक्षक विमलेश द्विवेदी, उप निरीक्षक रण विजय सिंह, आरक्षी विवेक कुमार सिंह,बाबूराम सिंह के अतरिक्त भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही।
हाटा कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक सिदार्थ वर्मा…
बोदरवार, कुशीनगर :- क्षेत्र के ग्राम सभा घुरहुपुर में स्वo सुरेश दास स्मारक दो…
कुशीनगर। मंगलवार/बुधवार की बीती रात्रि अवैध खनन व खनिज परिवहन के खिलाफ जिला खनन…
सुकरौली कुशीनगर: मंगलवार को अपरान्ह अपनी मां के साथ इलाज कराने गोरखपुर जाने के…