सलेमगढ़/कुशीनगर । भगवान के प्राप्ति का एक सशक्त माध्यम है भजन इसमें व्यक्ति का सीधा जुडाव ईश्वर से होता है!
उक्त बातें पूर्व भाजपा विधायक पं नंद किशोर मिश्र ने अपने ग्राम तरयालच्छीराम में पत्रकार व भजन लेखक संयोग श्रीवास्तव एवं विरेंद्र तिवारी द्वारा आयोजित एक शाम ईश्वर के नाम (भजन संध्या) के दौरान देश प्रदेश से आए कलाकारों के अभिनंदन में कहीं!उन्होंने कहा कि लगभग दो दशकों से पत्रकारिता कर रहे संयोग श्रीवास्तव द्वारा लिखे गए ये भजन और शब्दों का चयन काबिलेतारीफ है!दिल्ली से आए सिंगर प्रवीण तिवारी द्वारा गाए भजन हम दिवाने हनुमान के व आवो काशी चलते हैं कि उन्होंने प्रसंशा किया!कार्यक्रम में बिहार से आए गायक कलाकार मनीष गुप्ता,संजय, रंजीत द्वारा गाएं गयें भजनों से समा बाध दिया साथ ही म्युजिसीयन ने ऐसा प्रस्तुति दिया कि प्राथमिक विद्यालय तरयालच्छीराम में उपस्थित हजारों लोगों ने जमकर वाहवाही की!ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आदित्य खरवार ने कलाकारों के प्रस्तुति से अभिभूत हो उन्हें इनाम दिया!कार्यक्रम का सफल संचालन हरिकेश कुशवाहा ने किया!कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री मिश्र ने सभी कलाकारों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया!
इस दौरान मुख्य रूप से तरयाहरकेश के प्रधान प्रतिनिधि आशानंद चौहान हफुआ चतुर्भुज के प्रतिनिधि चंदन ठाकुर, कोटेदार बिजय गुप्ता, पूर्व प्रधान डा सुबोध श्रीवास्तव, सुधाकर श्रीवास्तव, अशोक तिवारी,राकेश श्रीवास्तव अरविंद शाही, संजय राय,राजा, कुंदन, रामू, प्रिंस तिवारी,रजनीश तिवारी, संचित तिवारी सहित हजारों लोग उपस्थित रहें!
कुशीनगर। बार संघ तमकुहीराज का चुनाव शुक्रवार को भारी गहमा-गहमी के बीच शांतिपूर्ण ढंग…
कुशीनगर। जिले की कसया पुलिस को चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी…
कुशीनगर। थाना कोतवाली पडरौना क्षेत्र अंतर्गत चौदह जनवरी को एक युवक का शव संदिग्ध…
कुशीनगर। गुरुवार को जहां पूरा जिला मकर संक्रांति के पावन पर्व पर दान-पुण्य और…