Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Aug 11, 2025 | 6:28 PM
177
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला, कुशीनगर । रामकोला कस्बा अन्तर्गत सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओ ने महाराणा प्रताप चौक से शहीद चौक तक तिरंगा यात्रा निकाली ।
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे पूर्व विधायक मदन गोविंद राव ने कहा कि देश के अमर सपूतों की देन है कि हम सब आज स्वतन्त्र है। उनकी बलिदान के बदौलत देश आजाद हुआ और हमे हमारा संविधान और स्वतन्त्रता प्राप्त हुई। वर्तमान में अनेक विदेशी ताकतें भारत को तोड़ने में लगी हुई है। हम सभी को अपने वीर जवानों के बलिदान को याद करते हुए व इस देश को अखंड रखने के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग करने लिए तैयार रहना चाहिए। किसी भी दशा में हमें अपने देश के दुश्मनों को नही छोड़ना चाहिए। हम सभी को जाति -पाति से ऊपर उठकर देश के लिए काम करना होगा।
राधेश्याम दीक्षित ने कहा कि आज भारत ने सिंदूर आपरेशन के द्वारा पूरे विश्व को अपना दमखम दिखा दिया है। आज पूरे विश्व में भारत के ताकत की सराहना कर रहा है। आज विश्व भारत को एक उम्मीद से देख रहा है। भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। निवर्तमान मण्डल अध्यक्ष अनूप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आज भारत अमेरिका के आगे झुकता नही बल्कि अपनी ताकत का एहसास कराते हुए अपने हित को साध रहा है। मोदी जी आज विश्व के सर्वमान्य नेता है। आज अमेरिका के टैरिफ वार के खिलाफ विश्व ऑर्डर सेट कर रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष मनोहर गुप्ता ने किया।
इस दौरान विशिष्ट अतिथि नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश चौधरी , जिला उपाध्यक्ष विनोद भारती, अनिरुद्ध खरवार,प्रेम तिवारी, रविन्द्र प्रजापति, मनोज गोविन्द राव, शिमला खरवार, शिवेन्द्र सिंह, रामसिंह, दिनेश यादव, बैकुंठ शाही, अमित गोविन्द राव, दिनेश गोंड, नरेन्द्र शुक्ला, शैलेश सिंह, निशांत शुक्ला, दिनेश चन्द,ओम प्रकाश प्रजापति, रामायन चौहान, रमाशंकर विश्वकर्मा, सोनू शुक्ला, भीम यादव, विशवास प्रसाद अमीन, उमेश तिवारी,नरेन्द्र उपाध्याय, प्रेम प्रकाश गोविन्द राव, मदन मुरारी पाण्डेय, विकाश जायसवाल, जोगी प्रसादप्रसाद, मैनुद्दीन अंसारी, देवेंद्र जायसवाल, प्रमोद जायसवाल, राजेश गौतम, राकेश प्रसाद, आनंद सिंह, संतोष सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे
Topics: रामकोला