News Addaa WhatsApp Group

बिजली विभाग ने रामकोला टाउन क्षेत्र में चलाया मास रेड अभियान , 4 लोगों पर की एफआईआर एवं 73 बकायेदारों के काटे गये कनेक्शन

Ram Bihari Rao

Reported By:

Aug 6, 2025  |  7:54 PM

51 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
बिजली विभाग ने रामकोला टाउन क्षेत्र में चलाया मास रेड अभियान , 4 लोगों पर की एफआईआर एवं 73 बकायेदारों के काटे गये कनेक्शन
  • प्रत्येक फीडर पर फीडर मैनेजर की हुई नियुक्ति
  • प्रत्येक ट्रांसफॉर्मर पर लगेंगे मीटर
  • बिजली विभाग के अभियान से बिजली चोरों में मचा हड़कंप

रामकोला, कुशीनगर। प्रबंध निदेशक पूर्वांचल निगम के निर्देशानुसार ज्यादा बिजली चोरी वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर बुधवार को विद्युत वितरण खंड हाटा के अंतर्गत रामकोला क्षेत्र में बिजली विभाग ने बृहद मेगा ड्राइव अभियान चलाया।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : दरोगा और सिपाही लाइन हाजिर..!

बिजली विभाग के एक्सईएन दुर्गेश यादव के नेतृत्व में रामकोला टाउन फीडर के पुरानी बाजार, पंचायत भवन रोड, तिवारी टोला, प्राथमिक विद्यालय रामकोला के आसपास समेत दर्जनों मुहल्लों में बिजली विभाग की 6 टीमों ने सुबह से ही चेकिंग शुरू कर दी गई जिससे बिजली चोरों में हड़कंप मचा रहा। 356 की बिजली चेकिंग में करीब 4 उपभोक्ता को बिजली की चोरी करते पकड़े गये जिनके ऊपर विधिक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। इसके अतिरिक्त करीब 73 घरों की बिजली बिल बकाया होने पर काटी गयी। चेकिंग के दौरान करीब ₹ 3.44 लाख के बकाये की भी वसूली की गयी।

बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता श्री यादव ने बताया कि पूरे खण्ड के अधिकारियों, कर्मचारियों जिसमें 6 टीमों में खण्ड के 4 उपखंड अधिकारी, 9 अवर अभियंता अन्य को चेकिंग के लिए लगाया गया था। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील है कि विच्छेदन तिथि के अंदर अपना बकाया बिजली बिल जमा करवाए एवं बिजली चोरी न करे। उन्होंने बताया कि प्रबंध निदेशक के निर्देशानुसार जिले बड़े अधिकारियों से लगायत सभी विद्युत विभाग जवाबदेही भी तय की गई है।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक वितरण क्षेत्र में अधिक बिजली चोरी वाले क्षेत्र को चिन्हित कर आगे भी अभियान लगातार चलता रहेगा एवं खंड में 1 सप्ताह में चयनित 1 फीडर पर चेकिंग पूर्ण कराकर बिजली चोरी एवं बकायेदारों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी ।

उन्होंने आगे बताया की 10 हजार रुपए से अधिक बकायेदारों के विद्युत विच्छेदन कर शिकंजा कसा जाएगा एवं बिजली चोरी कर रहे उपभोक्ताओं के कनेक्शन को काटकर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा ।

संबंधित खबरें
पशुबाड़े में लगी आग, पशुपालक की जलकर मौत
पशुबाड़े में लगी आग, पशुपालक की जलकर मौत

नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…

सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए कुल 21मामले
सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए कुल 21मामले

हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…

कुशीनगर : दरोगा और सिपाही लाइन हाजिर..!
कुशीनगर : दरोगा और सिपाही लाइन हाजिर..!

कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking