Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Aug 6, 2025 | 7:54 PM
25
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला, कुशीनगर। प्रबंध निदेशक पूर्वांचल निगम के निर्देशानुसार ज्यादा बिजली चोरी वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर बुधवार को विद्युत वितरण खंड हाटा के अंतर्गत रामकोला क्षेत्र में बिजली विभाग ने बृहद मेगा ड्राइव अभियान चलाया।
बिजली विभाग के एक्सईएन दुर्गेश यादव के नेतृत्व में रामकोला टाउन फीडर के पुरानी बाजार, पंचायत भवन रोड, तिवारी टोला, प्राथमिक विद्यालय रामकोला के आसपास समेत दर्जनों मुहल्लों में बिजली विभाग की 6 टीमों ने सुबह से ही चेकिंग शुरू कर दी गई जिससे बिजली चोरों में हड़कंप मचा रहा। 356 की बिजली चेकिंग में करीब 4 उपभोक्ता को बिजली की चोरी करते पकड़े गये जिनके ऊपर विधिक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। इसके अतिरिक्त करीब 73 घरों की बिजली बिल बकाया होने पर काटी गयी। चेकिंग के दौरान करीब ₹ 3.44 लाख के बकाये की भी वसूली की गयी।
बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता श्री यादव ने बताया कि पूरे खण्ड के अधिकारियों, कर्मचारियों जिसमें 6 टीमों में खण्ड के 4 उपखंड अधिकारी, 9 अवर अभियंता अन्य को चेकिंग के लिए लगाया गया था। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील है कि विच्छेदन तिथि के अंदर अपना बकाया बिजली बिल जमा करवाए एवं बिजली चोरी न करे। उन्होंने बताया कि प्रबंध निदेशक के निर्देशानुसार जिले बड़े अधिकारियों से लगायत सभी विद्युत विभाग जवाबदेही भी तय की गई है।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक वितरण क्षेत्र में अधिक बिजली चोरी वाले क्षेत्र को चिन्हित कर आगे भी अभियान लगातार चलता रहेगा एवं खंड में 1 सप्ताह में चयनित 1 फीडर पर चेकिंग पूर्ण कराकर बिजली चोरी एवं बकायेदारों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी ।
उन्होंने आगे बताया की 10 हजार रुपए से अधिक बकायेदारों के विद्युत विच्छेदन कर शिकंजा कसा जाएगा एवं बिजली चोरी कर रहे उपभोक्ताओं के कनेक्शन को काटकर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा ।
Topics: रामकोला