Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: May 31, 2025 | 12:50 PM
364
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/ कुशीनगर। हाटा कोतवाली के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा पैकौली लाला में बीती रात चोरों ने एक घर से नगदी सहित कुछ जेवरात घर में घुसकर चुरा लिया। परिजन घर में ही किसी अन्य कमरे में सो रहे थे सुबह जब घर वालों ने खुले कमरे में अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ तथा कीमती सामान रखा हुआ बक्सा बक्से में रखा हुआ अभी भी गायब है। सूचना पर पहुंची 112 पुलिस ने मौके पर छानबीन शुरू कर दी है।
बताते चले कि ग्राम सभा पैकोली लाला में रहने वाले राम केवल गुप्ता के मकान में चोरों ने बीती रात दो बक्से तथा अलमारी तोड़कर रखे नगदी व जेवरात चुरा ले गए। जबकि घरवाले उसी मकान मे सो रहे थे। सुबह जब घरवालों की नींद खुली तो उन्होंने खुले कमरे मे सामान बिखरा पाया। साथ ही दो बक्से कमरे से गायब मिले। जिसमें एक टूटा हुआ बक्सा गांव के बाहर खेत में तथा आलमारी सड़क किनारे मिली।
परिजनों द्वारा सूचित करने पर 112 नंबर पुलिस ने पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी।
Topics: कुशीनगर पुलिस सुकरौली