News Addaa WhatsApp Group

बाबा दोना शुक्ल धाम में सामूहिक उपनयन संस्कार सम्पन्न…छब्बीस बटुको का हुआ उपनयन संस्कार

Surendra nath Dwivedi

Reported By:

May 21, 2023  |  6:55 PM

4 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
बाबा दोना शुक्ल धाम में सामूहिक उपनयन संस्कार सम्पन्न…छब्बीस बटुको का हुआ उपनयन संस्कार
  • उत्तरप्रदेश-बिहार सीमा पर स्थित है बाबा दोना शुक्ल का मंदिर

कुशीनगर । रविवार को उत्तरप्रदेश ,बिहार सीमा पर स्थित सु विख्यात बाबा दोना शुक्ल मंदिर के प्रांगण में सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार पूरे विधि विधान के साथ संपन्न हुआ। इस सामूहिक उपनयन संस्कार में कुल 26 बटुको का उपनयन संस्कार किया गया। अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के जिला इकाई ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया था। कार्यक्रम को लेकर पिछले दो महीने से व्यापक तैयारी की गई थी। इस सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार में गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण तथा उत्तर प्रदेश के कुशीनगर और देवरिया के बटुको का यज्ञोपवीत संस्कार किया गया ।कार्यक्रम को लेकर शनिवार से ही 24 घंटे का अखंड अष्टयाम कार्यक्रम प्रारंभ किया गया था।

आज की हॉट खबर- एसपी केशव कुमार की साइबर स्ट्राइक – एक महीने में...

रविवार की सुबह दस बजे अखंड अष्टयाम के पर्णाहूति के साथ यज्ञोपवीत संस्कार प्रारंभ हो गया। शनिवार की शाम ही आयोजक मंडल ने हल्दी मटकोर कार्यक्रम का आयोजन किया था। रविवार की सुबह मातृका पूजन,बेदी पूजन समेत अन्य रश्मो के साथ यज्ञोपवित संस्कार का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में गोपालगंज जिला के अलावा अन्य हिस्सों और उत्तर प्रदेश से भी लोग पहुंचे थे। इस स्थान पर पहली बार आयोजित हुए इस यज्ञोपवित संस्कार को लेकर लोगों में बेहद उत्साह था।यज्ञोपवीत संस्कार में जिन बच्चों का यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न कराया गया उनमें शिवम कुमार पांडेय, अंकेश्वर पांडेय, नीशु पांडेय, रामप्रवेश तिवारी, टुलु तिवारी, रवि कुमार तिवारी, अंकित कुमार, नितेश कुमार तिवारी, सूरज तिवारी, चंदन शुक्ला, विवेक तिवारी, नैतिक पांडेय, दीक्षित पांडेय, अंकित मिश्र , अतीश मिश्र ,शुभम पांडेय, पप्पू पांडेय, नीतेश पांडेय, पिंटू कुमार मिश्र, नरेश कुमार मिश्रा, शनी मिश्र, कृष्णा पांडे, कृष्णा मिश्र, शिवम पांडेय तथा विनायक पांडेय सामिल रहे। इस संस्कार को संपादित कराने में आचार्य के रूप में प्रमुख रूप से पंडित शिवेंद्र पाण्डेय ,उपाचार्य पा० विनीत चतुर्वेदी,योगेंद्र पांडेय, बलराम पाठक, सुरेंद्र पांडे जी, पा० सुधाकर पांडेय, पंडित सुधाकर ओझा, पंडित ऋषिकेश वैदिक, पंडित जितेंद्र मिश्र, पंडित रंजीत शास्त्री, पंडित अजय तिवारी, पंडित बृजेश पांडेय समेत अन्य पंडितों ने सहयोग किया।

आयोजक मंडल ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने वाले सभी लोगों के लिए जलपान तथा भोजन की व्यवस्था की थी। महिलाओं के यज्ञोपवीत से जुड़े मंगल गीत गाये जाने से माहौल बेहद उत्सवी तथा खुशनुमा बना रहा ।कार्यक्रम के संयोजक आमोद पांडे तथा ब्राह्मण सभा के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र पांडेय ने बताया की पूरा कार्यक्रम आम लोगों के सहयोग से आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम को लेकर लोगों में बेहद उत्साह और सहयोग की भावना देखी गई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व विधान पार्षद आदित्य नारायण पांडेय ,गोपालगंज जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष मुकेश पांडेय ,ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय, प्रमंडलीय अध्यक्ष अतुल तिवारी,छपरा जिलाध्यक्ष परशुराम तिवारी ,शिव कुमार उपाध्याय, चंद्रमोहन पांडेय, डॉक्टर ओपी तिवारी ,डॉक्टर सरिता, कुचायकोट बीडीओ वैभव शुक्ला , जितेंद्र चौबे, दिवेदी ईट उद्योग के प्रोपाइटर अजय दुबे,समाजसेवी विरेन्द्र शुक्ल,नरसिंह राय समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।

संबंधित खबरें
करंट की चपेट में आने से (संविदा कर्मी) लाइनमैन की दर्दनाक मौत, विधायक डॉ. असीम कुमार पहुंचे सीएचसी, परिजनों को बंधाया ढांढस
करंट की चपेट में आने से (संविदा कर्मी) लाइनमैन की दर्दनाक मौत, विधायक डॉ. असीम कुमार पहुंचे सीएचसी, परिजनों को बंधाया ढांढस

कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…

पिपरा खुर्द में दो मासूमों की मौत: डीएम ने परिवारजनों से की मुलाकात
पिपरा खुर्द में दो मासूमों की मौत: डीएम ने परिवारजनों से की मुलाकात

गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…

एसपी केशव कुमार की साइबर स्ट्राइक – एक महीने में 230 ठग लाइनों पर ताला, 85 मोबाइल ब्लॉक, 3 लाख रुपये लौटे पीड़ितों को”
एसपी केशव कुमार की साइबर स्ट्राइक – एक महीने में 230 ठग लाइनों पर ताला, 85 मोबाइल ब्लॉक, 3 लाख रुपये लौटे पीड़ितों को”

कुशीनगर। साइबर अपराधियों पर कुशीनगर पुलिस का शिकंजा दिन-ब-दिन कसता जा रहा है। पुलिस…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking