Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 10, 2024 | 5:09 PM
843
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
देवरिया (विनय कुमार गुप्ता)। देवरिया लोकसभा सीट के लिए चौथे दिन कांग्रेस प्रवक्ता गठबंधन उम्मीदवार अखिलेश प्रताप सिंह समेत चार प्रत्याशियों ने नामांकन किया। अखिलेश प्रताप सिंह ने जिला निर्वाचन अधिकारी अखंड प्रताप सिंह के समक्ष 04 सेट में अपना नामांकन किया, वही राष्ट्रीय समानता दल से अगम स्वरूप 02 सेट में, निर्दल प्रत्याशी रामदास मिश्रा 01 सेट में तथा निर्दल प्रत्याशी सत्येंद्र कुमार मल्ल ने 02 सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। अब तक कुल 09 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र जमा किया है।
इसके अतिरिक्त आज 02 प्रत्याशी/प्रतिनिधियों ने 06 सेट नामांकन पत्र प्राप्त किया। अब तक कुल 27 प्रत्याशी/प्रतिनिधि द्वारा कुल 58 सेट नामांकन पत्र प्राप्त किया जा चुका है। गठबंधन उम्मीदवार अखिलेश प्रताप सिंह के नामांकन के दौरान सपा कांग्रेस के व अन्य दलों के नेता और कार्यकर्ताओ की भारी भीड़ रही नामांकन को लेकर जिला प्रशासन अपनी ओर से यातायात और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये थे।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग