Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Jul 28, 2025 | 8:21 PM
254
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला, कुशीनगर । रामकोला थाना क्षेत्र के एक पीडिता के पिता ने पुलिस को सूचना दिया गया कि उनकी पुत्री को थाना क्षेत्र के रामपुर भाठ निवासी इसराफिल अंसारी पुत्र इद्रीश अंसारी निवासी ने धर्म परिवर्तन कराकर भगा ले गया है। सूचना पर स्थानीय थाना रामकोला पर मु0अ0सं0 324/2025 पंजीकृत किया गया।
कुशीनगर के पुलिस कप्तान संतोष कुमार मिश्रा द्वारा पीड़िता की सकुशल बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया था। जिसके अनुपालन में सोमवार को रामकोला थाने की पुलिस टीम ने पीड़िता की सकुशल बरामदगी करते हुए अभियुक्त इसराफिल अंसारी पुत्र इद्रीश अंसारी निवासी रामपुर भाठ को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पूछ-ताछ के दौरान मामला प्रकाश में आया है कि इसराफिल पहले से ही शादीशुदा है जो पीड़िता को प्रलोभन देते हुए अपने प्रेम जाल मे फंसाकर शादी का झासा देकर लगातार शारीरिक सम्बन्ध बनाता रहा तथा उसे लेकर अपने साथ भागने के फिराक में था। विरोध करने पर उसके घर वालो को जान से मारने की धमकी देकर डरा- धमका कर रखता था। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0सं0 324/2025 धारा 137(2)(B)/351(3)/127/318(4)/69/87 बीएनएस व 3/5(1) उत्तर प्रदेश विधि विरूध्द धर्म संपरिवर्तन अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर ली।गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पीड़िता का रुपान्तरित व मूल आधार कार्ड,1430 रुपये नगद,एक अदद मोबाइल फोन तथा अभियुक्त का मूल आधार कार्ड बरामद की।
गिरफ्तारी के दौरान अपराध निरीक्षक संतोष कुमार श्रीवास्तव, उ0नि0 शिवम द्धिवेदी,म0उ0नि0 करिश्मा यादव,का0 जितेन्द्र यादव, म0का0 प्रियंका यादव पुलिस टीम मे रहे।
Topics: कुशीनगर पुलिस रामकोला