कुशीनगर। बीती रात वाहन चेकिंग के दौरान अपाची मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियो से जनपद के अहिरौली बाजार व स्वाट टीम से संयुक्त मुठभेड़ में एक अंतरराज्यीय अपराधी की पैर में जहाँ गोली लगी है, जो दबोच लिया गया,वही उसका दूसरा साथी अंधेरे की फायदा लेते हुये मौके से फरार हो गया है।
अपराधियो के नेस्तबुंद करने की बेताब कुशीनगर में धवल जयसवाल की पुलिस ने बीती रात जनपद में चलाए जा रहे अपराध व अपराधियों के अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कसया पीयूष कांत राय के नेतृत्व मे एक कामयाबी हाथ आयी है।
मिली जानकारी के मुताबिक अहिरौली बाजार थानाध्यक्ष विवेकनन्द यादव मय हमराहीयान कर्मचारीगण देख भाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन में भगवापुर बुजुर्ग मोढ NH 28 हाइवे पर थे कि स्वाट प्रभारी कुशीनगर अमित शर्मा मय अपनी टीम उ0नि0 मुबारक अली खा का0 चन्द्रशेखर यादव का0 रविन्द्र सिंह का0 रणजीत यादव का0 सचिन कुमार का0 सन्दीप भास्कर का0 शिवानन्द सिंह मय वाहन तथा प्रभारी निरीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार सिंह का0 जितेन्द्र यादव, का0 सत्यम पटेल, का0 सुजीत यादव भी मौके पर आये। जुर्म जरायम के सम्बन्ध मे आपस मे बातचीत कर रहे थे कि जरिए मुखबिर खास सूचना मिली कि दो अपराधी अपाची मो0सा0 से गोरखपुर की तरफ आ रहे है मुखबिर की इस सूचना पर विश्वास कर थानाध्यक्ष मय हमराह मय स्वाट टीम व प्रभारी निरीक्षक हाटा मय हमराही कर्मचारी व मुखबिर खास के साथ भगवापुर बुजुर्ग मोढ़ NH 28 पर डिवाईडर लगाकर संदिग्ध वाहन व व्यक्तियो की चेकिंग करने लगे दो व्यक्ति मो0सा0 अपाची गोरखपुर की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया जिसकी तरफ मुखबिर इशारा कर हट बढ़ गया कि उक्त कि उक्त मो0सा0 को रोकने के इशारा किया गया तो उक्त मो0सा0 चालक द्वार पुलिस द्वारा लगाये गये बैरियर को तोडकर भगवापुर बुजुर्ग के तरफ भागने लगे करीब 300-400 मी0 आगे जाकर कच्चे रास्ते की तरफ घुम गये। करीब 100 मीटर अन्दर जाने पर मो0सा0 सहित कच्चे रास्ते पर गिर गये। तथा अपने को पुलिस पार्टी से घिरा होने के करण पुलिस वालो को जान से मारने की नीयत से फायरिंग करते हुए भागने लगे आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी द्वारा जवाबी फायरिंग करने पर एक अभियुक्त घायल हो गया। घायल अभियुक्त का नाम पता पुछा गया तो पवन कुमार यादव पुत्र नरायन यादव साकिन जुराबगंज नया टोला थाना कोढा जनपद कटिहार बिहार, बताया तथा जामा तलाशी ली गयी तो उसके दाहिने हाथ में एक अदद अवैध तमन्चा 315 बोर व चेम्बर में खोखा कारतूस, व 5200 रूपये बरामद हुआ। भागने वाले व्यक्ति के बारे मे पुछा गया तो उसका नाम अरूण कुमार पुत्र प्रेम यादव साकिन जुराबगंज नया टोला थाना कोढा जनपद कटिहार बिहार बताया। मौके से अभियुक्त को गिरफ्तार कर तत्काल उसे पुलिस पार्टी के द्वारा चिकित्सिय उपचार हेतु नजदीक के सीएचसी सुकरौली रवाना किया गया।
01. एक अदद अवैध तमन्चा 315 बोर व एक खोखा कारतूस 315 बोर
02. दो अदद मो0सा टीवीएस अपाची रजि0 संख्या UP 53 AL 2556 व UP 53 DA 0724
03. 5200/- रूपये
यह टीम मुठभेड़ में रहे शामिल: थानाध्यक्ष विवेकानन्द यादव थाना अहिरौली बाजार, प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र कुमार सिंह कोतवाली हाटा,उ0नि0 अमित कुमार शर्मा प्रभारी स्वाट टीम,व0उ0नि0 राजेश कुमार,उ0नि0 मुबारक खाँ स्वाट टीम, का0 चन्द्रशेखर यादव स्वाट टीम,का0 रविन्द्र सिंह स्वाट टीम , का0 रणजीत यादव स्वाट टीम, का0 सचिन कुमार स्वाट टीम,का0 सन्दीप भास्कर स्वाट टीम ,का0 शिवानन्द सिंह स्वाट टीम , का0 धर्मेन्द्र कुमार ,का0 शुभम यादव,का0 तुषार यादव ,का0 जितेन्द्र यादव थाना को0 हाटा , का0 सत्यम पटेल थाना को0हाटा, का0 सुजीत यादव थाना को0हाटा जनपद कुशीनगर।
मौके पर देररात पहुचे पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जयसवाल ने पुलिसकर्मियों को शाबासी दिया
यूपी सीमा से सटे है बाल्मीकि टाइगर रिजर्व का जंगल यूपी के सालिकपुर पुलिस…
कुशीनगर। तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक असीम कुमार की सतत मेहनत और जनसेवा…
आज की हॉट खबर- तमकुहीराज में विकास की नई राह: विधायक के प्रयास…
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…