News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर में छठवें चरण का चुनाव प्रचार थमा, विधानसभा की सात सीटों पर मतदान कल!

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Mar 2, 2022 | 6:13 PM
853 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर में छठवें चरण का चुनाव प्रचार थमा, विधानसभा की सात सीटों पर मतदान कल!
News Addaa WhatsApp Group Link
  • कुशीनगर में स्वामी और अजय की प्रतिष्ठा दांव पर पढ़े पूरी खबर!

कुशीनगर । विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया जारी है. इसी कड़ी में तीन मार्च को होने वाले छठवें चरण के चुनाव का प्रचार मंगलवार शाम को थम गया. छठवें चरण में गुरुवार को कुशीनगर जनपद के सात सीटों पर वोट डाले जाएंगे. छठवें चरण में कुशीनगर की जिन सात विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। इस चरण में बीजेपी से समाजवादी पार्टी में आए पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की सीट फाजिलनगर सीट पर भी मतदान होना है. इसके अलावा यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की सीट तमकुहीराज सीट पर भी मतदान होगा। जिसमे स्वामी और अजय की अपनी सीट सुरक्षित करने के लिये प्रतिष्ठा दांव पर है।

आज की हॉट खबर- फरारी खत्म! गैंगस्टर एक्ट का 25 हजार का इनामी अपराधी...

फाजिलनगर में स्वामी प्रसाद मौर्य की प्रतिष्ठा दांव पर
बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई है. पूर्व में बसपा के कद्दावर नेता रहे मौर्य साल 2017 में बीएसपी को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्या अब सपा से फाजिलनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि स्वामी प्रसाद मौर्य पड़रौना विधानसभा से 2009, 2012 व 2017 में तीन बार विधायक चुने गए थे. यहां स्वामी प्रसाद मौर्या की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. क्योंकि इस विधानसभा में बीजेपी से लगातार दो बार विधायक रहे गंगा सिंह कुशवाहा के बेटे सुरेंद्र कुशवाहा चुनाव मैदान में हैं. तो वहीं सपा के बागी इलियास अंसारी को बसपा ने प्रत्याशी बनाकर स्वामी प्रसाद मौर्या को पटखनी देने के लिए घेराबंदी की है.।

तमकुहीराज में अजय कुमार लल्लू की प्रतिष्ठा दांव पर
विधानसभा चुनाव 2022 में तमकुहीराज विधानसभा 331 में इस बार बर्तमान विधायक व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार की प्रतिष्ठा दांव पर लग चुकी है। कारण है की पिछले चुनाव में इन्होंने तमकुहीराज सीट पर सपा कांग्रेस गठबंधन से चुनाव लड़ा था,इन्हें विजय श्री मिली थी,भाजपा दो नम्बर पर टिक गई कारण था,भाजपा के प्रत्याशी जगदीश मिश्र उर्फ बाल्टी बाबा उम्मीदवार थे,टिकट नही मिलने से नाखुश भाजपा के कदरवार नेता नन्दकिशोर मिश्र बागी चुनाव लड़ लिये, जिसका फायदा सीधे अजय कुमार को मिली।

इस बार परिदृश्य काफी बदला है,प्रदेश अध्यक्ष के तीन सजातीय प्रत्याशी सपा से डॉ उदयनारायण गुप्त, बसपा से संजय गुप्त, व निर्दल अखिलेश दास 2022 में अपना किस्मत आजमा रहे है। जिसमे दस वर्षों तक ब्लाक प्रमुख रहे उदय नारायण साइकिल की सवारी कर रहे, जो जमीनी स्तर के नेता है,लोकप्रियता भी आम लोगो मे काफी है, जो इस समय सबसे ज्यादे दिक्कत कांग्रेस अध्यक्ष के लिये साबित हो रहे है। अगर बात करे भाजपा की तो निषाद पार्टी गठबंधन के उम्मीदवार डॉ असीम कुमार को यहाँ के स्थानीय घुर्णधर भाजपा नेताओं की पूर्ण समर्थन मिल रहा है, भाजपा के पूर्व विधायक अभी हाल ही में घर वापसी किये नन्दकिशोर मिश्र पार्टी में अपनी लोकप्रियता बढ़ाने के लिये असीम को विजय श्री दिलाने के लिये दिन रात एक किये हुए है। वही पूर्व मंत्री भाजपा के वरिष्ट नेता डॉ पीके राय, विजय राय की टीम भी तमकुहीराज में कमल खिलाने के लिये जोड़ तोड़ से जुटी है। ऐसी स्थिति में प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस अजय कुमार लल्लू की अपनी सीट बचने के लिये प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।

बहरहाल जो भी हो इन सभी के भाग्यविधाता मतदाता कल इन लोगो की भाग्य की लकीर खिंचने जा रहे है,जिसका फैसला आगमी दस मार्च को होगा।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग तरयासुजान फाजिलनगर

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking