कुशीनगर l शनिवार को नगर पंचायत फाजिलनगर के पावानगर महावीर इंटर कालेज के प्रांगण मे चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सबका साथ सबका विकास किया किसी के साथ भेद भाव नही किया हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे सम्बोधित करते हुए कहा की हर वर्ग, हर क्षेत्र का हमने विकास कराया हैl भजपा ने जो वादे किये वो पुरे किये l कुशीनगर मे सांसद विजय दूबे के प्रयास से अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण पूरा हो गया है l मेडिकल कालेज बन रहा है जहाँ आसानी से सबका इलाज होगा l एयरपोर्ट से अब आसानी से आप चप्पल पहन कर हवाई यात्रा कर सकेंगे l मुसहर परिवार के विकास क लिये काम किया l कोई भूख से नहीं मर रहा l पहलें विजुली आती नहीं थी अब विजुली आती है तो जाती नहीं l भाजपा राशन गैस बिजली कनेक्शन मुफ्त में दे रही हैं। बहन बेटियां सुरक्षित हैं। माफियाओं का ठिकाना जेल बना हुआ है। बुलडोजर मरम्मत क लिये भेज दिया है और दस मार्च से बुलडोजर चलेगा l आगे कहा कि महिलाओं को सम्मान, कन्या सुमनगला योजना, बेटियों को कन्या दन योजना, सपा ने पेंशन रोक दीं थी l हमने बढ़ा दिया हैl डबल इंजन सरकार ने युवाओं को पांच लाख नौकरी दीं और साढ़े तीन लाख करोड़ निवेश आया l छात्रों को दो करोड़ स्मार्ट फोन देंगे व उसका खर्च सरकार बनेगी l इसके लिये एक दमदार सरकार चाहिए l भाजपा को जिताकर भेजें l सातों विधानसभा के लिये आया हूँ l चुनाव जीतने के बाद बुलडोजर का उपयोग होगा l
जनसभा में उन्होंने ज़ब भाजपा के मोहन वर्मा, रामकोला से विनय गोंड, पडरौना से अमरेंद्र मल्ल, कुशीनगर से पीन पाठक, फ़जीलनगर से सुरेन्द्र कुशवाहा, तमकुहीराज से डा असीम राय, खड्डा विवेकानंद पाण्डेय को जिताने की अपील की और तो पुरे सभा मे लोगों ने जय श्रीराम क नारे लगाये और हाथ उठाकर समर्थन किया l कहा पहले मतदान फिर जलपन l इस दौरान भाजपा प्रत्याशी सुरेन्द्र कुशवाहा, जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्रा आदि सहित भारी जन समूह मौजूद रहा l
https://twitter.com/news_addaa/status/1497544118955696131?s=20&t=KVPGmnaTWIDrmoTCQnTBQg
आज की हॉट खबर- कुशीनगर : भीषण सड़क दुर्घटना में 8 घायल 3…
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…