Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Feb 23, 2022 | 6:22 PM
1229
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
फाजिलनगर/कुशीनगर। फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले छहूँ, बसडिला पांडेय आदि चौराहों पर लगे बिजली के खंभों व तथा थाने से महज 500 मीटर दूरी पर स्थित पेट्रोल पंप के पास एक दीवाल पर राजनीतिक दलों द्वारा कराए गए वॉल पेंटिंग आचार संहिता का माखौल उड़ा रहे हैं।जिम्मेदार दावे कर रहे हैं कि आचार संहिता का अनुपालन नियमानुसार कराया जा रहा है लेकिन यह राजनीतिक पार्टियों के वॉल पेंटिंग दर्शा रहे हैं कि किस तरह जिम्मेदार आचार संहिता का अनुपालन करा रहे हैं।
अगर नियम की बात की जाए तो आचार संहिता लगते ही तमाम राजनीतिक पार्टियों के बैनर पोस्टर हट जाने चाहिए तथा वॉल पेंटिंग को किसी एक कलर रंग कर मिटा देना चाहिए,लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही की वजह से चुनाव नजदीक है बावजूद वॉल पेंटिंग अभी उसी तरह चमक रहे हैं।अब देखना होगा कि खबर चलने के बाद जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं या वैसे ही आंखें मूंदे रहते हैं।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग तुर्कपट्टी फाजिलनगर