Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: May 6, 2025 | 7:56 PM
1053
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला/कुशीनगर। रामकोला थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक तैंतीस वर्षीय विवाहिता की गला कटने से मौत होने की जानकारी प्राप्त हुई है । मृतका के पिता ने मायके वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पंचनामा के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी तथा मृतका के पति कुंदन को हिरासत ले लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद कुशीनगर के जटहा थाना क्षेत्र के ग्राम नरहरिया निवासी राजेंद्र गुप्ता ने अपनी पुत्री सुन्दरी का विवाह लगभग 11 वर्ष पूर्व रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम चन्दरपुर टोला – मलगहां निवासी जवाहिर गुप्ता के पुत्र कुंदन से किया था। जानकारी मिली है कि जवाहिर के तीन बेटों में बड़ा बेटा कुंदन बढ़ईगिरी का काम करता है। वह एक रोज पूर्व ही बिहार से आया। बीटू उम्र 8वर्ष,काजू उम्र 6 वर्ष उनकी दो बेटियां भी है। आठ रोज पूर्व उसकी पत्नी सुन्दरी अपने मायका से ससुराल आयी थी। मंगलवार को दिन के साढ़े ग्यारह बजे के लगभग किचन में धारदार हथियार से मृतका सुन्दरी का गला कटने की सभी को जानकारी हुई। परिवार के लोग तत्काल सुन्दरी को लेकर सीएचसी रामकोला पहुंचे। घर के किसी सदस्य ने मृतका के पिता को सूचना दी कि सुन्दरी की मृत्यु हो गई है। इसके बाद मायके वाले आनन-फानन में विवाहिता की ससुराल पहुंचे तो देखा कि सुन्दरी मृत अवस्था में पड़ी हुई थी और उसका गला कटा हुआ है।मृतका के पिता राजेंद्र गुप्ता द्वारा मायके वालों पर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा के उपरांत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी तथा जांच पड़ताल शुरू कर दी।
सूचना है कि पुलिस ने मृतका के पति और ससुर को हिरासत में ले लिया है। मौके पर फारेसिंक टीम भी पहुंची थी। क्षेत्राधिकारी कसया कुंदन सिंह ने जानकारी दी कि प्रकरण में सभी तथ्यों की गहनता से जानकारी कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।