Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 15, 2021 | 10:39 AM
790
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक दुल्हन ने अचानक शादी करने से इनकार कर दिया. इस दोनों पक्षों के बीच जमकर नोंकझोंक और हंगामा शुरू हो गया. हंगामे की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. लेकिन मगर दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप मढ़ते रहे. वहीं दुल्हन ने भी दूल्हे पक्ष पर जबरन धोखा देने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करवा दिया है. इस दौरान किसी पक्ष ने पुलिस को कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है.
दरअसल, ये मामला अलीगढ़ के थाना छर्रा इलाके के गांव सिरौली का है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक शादी समारोह के दौरान दूल्हे का खूब स्वागत हुआ, बारातियों ने खाना खाया, जयमाला हो गई, फेरे हो गए, मांग भराई तक हो गई पर जैसे ही मंडप में कन्यादान के समय हाथों में हल्दी लगाने के दौरान जैसे ही दुल्हन की नजर दूल्हे के हाथों की उंगलियों पर पड़ी, दुल्हन के होश उड़ गए. दुल्हा के सीधे हाथ की तीन उंगलियां आगे से कटी थीं. इस दौरान हाथ की उंगलियां कटी देखकर दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया.
दूल्हे के हाथ की तीन उंगलियां कटी होने के चलते शादी टूटी: बता दें कि दूल्हा के हाथ की उंगलियां कटी देखकर दुल्हन के शादी से इनकार करने के बाद दोनों पक्ष के बिचौलियों को बंधक बना लिया गया. इस दौरान दुल्हन ने आरोप लगाया कि उसे हाथ की कटी हुई उंगलियों के बारे में नहीं बताया गया, और सभी को धोखे में रखा गया. जबकि दूल्हे पक्ष का कहना था कि हाथ की उंगलियों के बारे में बताया गया था. उसके बाद ही शादी तय हुई. यही वजह है कि शादी का कार्यक्रम लगभग पूरा हो गया, लेकिन विदाई से इंकार कर दिया गया है.
पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच कराया समझौता: इस मामले में हंगामे होने पर मामले की सूचना मिलने पर लोकल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इस दौरान पुलिस ने तुरंत पहुंच कर बिचौलियों को मुक्त कराया और दोनों पक्षों को बिठाकर बातचीत की. वहीं, स्थानीय गांव प्रधान की मौजूदगी में समझौता हुआ. जहां वधूपक्ष को 12 हजार रुपए वापस किए गए. इसके बाद बरात बिना दुल्हन के वापस लौट गई. थानाप्रभारी ने बताया कि कि दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया है. किसी पक्ष से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है.
Topics: अड्डा ब्रेकिंग