News Addaa WhatsApp Group

गोरखपुर : चलती ट्रेन में मोबाइल छीनकर ऑनलाइन फ्रॉड करने वाला कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

Surendra nath Dwivedi

Reported By:

Dec 12, 2025  |  3:11 PM

342 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
गोरखपुर : चलती ट्रेन में मोबाइल छीनकर ऑनलाइन फ्रॉड करने वाला कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

गोरखपुर। जीआरपी गोरखपुर ने एक संगठित ऑनलाइन फ्रॉड गैंग के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई, जिनकी सतर्कता और टीम की त्वरित कार्रवाई से उन मामलों का पर्दाफाश हुआ है जिनमें यात्रियों के मोबाइल छीनकर उनके सेव क्रेडिट कार्ड का दुरुपयोग कर लाखों की खरीदारी की जा रही थी। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से करीब दो लाख रुपये कीमत के पांच महंगे मोबाइल बरामद किए हैं।।यह पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग गोरखपुर लक्ष्मी निवास मिश्र (IPS) तथा पुलिस उपाधीक्षक रेलवे विनोद कुमार (PPS) के दिशानिर्देश में अंजाम दी गई।

आज की हॉट खबर- सलेमगढ़ में बजाज पल्सर N160 का भव्य अनावरण, प्रो. शैलेन्द्र...

बताते चलें कि बीते 11 दिसंबर 2025 को जीआरपी टीम रेलवे स्टेशन गोरखपुर पर रूटीन चेकिंग कर रही थी। प्लेटफॉर्म संख्या सात के पूर्वी छोर पर स्थित शौचालय के निकट संदिग्ध गतिविधि दिखने पर प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह ने तत्काल टीम को सतर्क किया। त्वरित घेराबंदी में आरोपी पन्नेलाल साहनी पुत्र गोपाल प्रसाद साहनी (निवासी— राजपूत कटरा, सलेमपुर, देवरिया, उम्र 27 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया गया।

जांच के दौरान पुष्टि हुई कि यह वही अपराधी है जो 06 सितंबर 2025 को
ट्रेन संख्या 12557 सप्तक्रांति सुपरफास्ट
में एक यात्री का मोबाइल छीनकर उसमें सेव क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर Flipkart App से ₹2,27,000 की ऑनलाइन खरीदारी कर चुका है। इसके सम्बन्ध में वह मु.अ.सं. 271/25 (बीएनएस) में वांछित चल रहा था।

यहां बताना चाहूंगा कि जीआरपी प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह की सक्रिय निगरानी से इस प्रकार की अपराध की कड़ी टूटी है। पिछले कई दिनों से स्टेशन पर बढ़ रही संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह ने अपनी टीम को विशेष सतर्कता के साथ ऑपरेट करने के निर्देश दिए थे। उनकी रणनीतिक निगरानी और समय रहते की गई कार्रवाई ने इस संगठित ठगी को बेनकाब कर दिया।
टीम की यह सफलता रेलवे यात्रियों की सुरक्षा के प्रति जीआरपी की गंभीरता का महत्वपूर्ण उदाहरण है।

जानकारी रहे कि पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे पकड़े गए शातिर अपराधी ने किया है। वह कई बार गोरखपुर स्टेशन से चलती ट्रेनों में मोबाइल छीन चुका है। छिनैती किए गए एक मोबाइल में सेव क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर 08 स्मार्टफोन और एक ईयरबड खरीदा था। खरीदे गए मोबाइलों में से 06 उसने OLX के माध्यम से कम कीमत पर बेचकर नकदी प्राप्त की। इसी अवैध कमाई से अपना जीवनयापन कर रहा था, पुनः चोरी करने के नियत से स्टेशन पर आया था,लेकिन पकड़ लिया गया।
पकड़े गए अभियुक्त की आपराधिक इतिहास बताता है कि वह लगातार अलग–अलग जिलों में मोबाइल चोरी, विस्फोटक पदार्थ, ऑनलाइन फ्रॉड और आर्म्स एक्ट जैसी गंभीर वारदातों में शामिल रहा है।

गिरफ्तारी और बरामदगी में शामिल टीम में प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह (जीआरपी गोरखपुर), निरीक्षक अपराध विमलेन्द्र कुमार,उप निरीक्षक सरोज प्रसाद,हे0का0 आशुतोष मिश्रा,हे0का0 अनुराग सिंह,हे0का0 आशुतोष सिंह
,का0 सत्यवीर सिंह,का0 बृजेश यादव (सर्विलांस सेल) की भूमिका सराहनीय रही।

जीआरपी गोरखपुर की इस कार्रवाई ने न केवल एक बड़े ऑनलाइन फ्रॉड के मामले का खुलासा किया है, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस की सतर्कता और तत्परता को भी प्रदर्शित किया है। आरोपी को आवश्यक धाराओं में बढ़ोत्तरी कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

संबंधित खबरें
जीआरपी की बड़ी सफलता: वॉरंटी सहित तीन तस्कर पकड़े, 14 लीटर अवैध देशी शराब बरामद
जीआरपी की बड़ी सफलता: वॉरंटी सहित तीन तस्कर पकड़े, 14 लीटर अवैध देशी शराब बरामद

गोरखपुर। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के…

जीआरपी की बड़ी कार्रवाई : अवैध पिस्टल संग दो युवक गिरफ्तार, प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह की टीम ने दिखाया दम
जीआरपी की बड़ी कार्रवाई : अवैध पिस्टल संग दो युवक गिरफ्तार, प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह की टीम ने दिखाया दम

गोरखपुर। जीआरपी गोरखपुर ने रेलवे स्टेशन परिसर में चेकिंग के दौरान दो युवकों को…

गोरखपुर जंक्शन पर स्लीपिंग पैसेंजर्स के मोबाइल उड़ाने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, दो वांछित वारंटी भी दबोचे
गोरखपुर जंक्शन पर स्लीपिंग पैसेंजर्स के मोबाइल उड़ाने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, दो वांछित वारंटी भी दबोचे

गोरखपुर। रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के मोबाइल चोरी,लूट की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking