News Addaa WhatsApp Group

गोरखपुर जंक्शन पर जीआरपी का बड़ा एक्शन शातिर चोर-लुटेरा गिरफ्तार, चोरी का मोबाइल व नकदी बरामद

Surendra nath Dwivedi

Reported By:

Jan 21, 2026  |  2:01 PM

307 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
गोरखपुर जंक्शन पर जीआरपी का बड़ा एक्शन शातिर चोर-लुटेरा गिरफ्तार, चोरी का मोबाइल व नकदी बरामद

गोरखपुर। ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर चोरी व लूट की घटनाओं पर सख्ती से रोक लगाने के क्रम में जीआरपी गोरखपुर को बड़ी सफलता मिली है। गोरखपुर जंक्शन पर सक्रिय एक शातिर चोर-लुटेरे को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का एंड्रॉयड मोबाइल, दस ग्राम सफेद धातु का सिक्का तथा ₹1220 नगद बरामद किया गया है।

आज की हॉट खबर- “त्योहारों से पहले कच्ची शराब शराब के ठिकाने पर कड़ा...

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर अनुभाग लक्ष्मी निवास मिश्र (आईपीएस) एवं पुलिस उपाधीक्षक रेलवे विनोद कुमार (पीपीएस) के निर्देशन में, जीआरपी गोरखपुर के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की गई।

मुखबिर की सूचना पर बुधवार को गोरखपुर जंक्शन के प्लेटफार्म गेट नंबर–6ए के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था में बैठा है, जो चोरी का मोबाइल व सफेद धातु का सिक्का बेचने की बात कर रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक विनोद कुमार व एंटी जहरखुरानी टीम ने मौके पर दबिश देकर युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान विशाल तिवारी पुत्र अनिल तिवारी, निवासी मरचा, थाना उरुवा बाजार, जनपद गोरखपुर (हाल मुकाम रुस्तमपुर सब्जी मंडी, थाना कैंट) उम्र करीब 22 वर्ष के रूप में हुई।

बता दे, अभियुक्त के कब्जे से एक चोरी का एंड्रॉयड मोबाइल,दस ग्राम सफेद धातु का सिक्का,
₹1220 नगद
बरामद किया गया हैं ।बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 251/2025 व 258/2025 धारा 305(सी) बीएनएस में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी करते हुए अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार भेज दिया गया।

बताते चलें कि पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह अपने खर्च चलाने के लिए चलती ट्रेनों व प्लेटफार्मों पर सो रहे यात्रियों से चोरी करता था। चोरी किए गए मोबाइल व सामान को वह इधर-उधर बेच देता था। आज भी वह चोरी का मोबाइल बेचने के इरादे से स्टेशन पर आया था, तभी जीआरपी ने उसे पकड़ लिया।गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ जीआरपी गोरखपुर सहित विभिन्न थानों में चोरी, लूट और गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं, जिससे उसकी आपराधिक प्रवृत्ति स्पष्ट होती है।

यह कार्रवाई में जीआरपी गोरखपुर के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह की सतर्कता, सटीक रणनीति और कड़ा नेतृत्व निर्णायक साबित हुआ। उनके निर्देशन में पुलिस टीम ने अपराधी को समय रहते गिरफ्तार कर रेलवे यात्रियों की सुरक्षा को मजबूत किया।

इस कामयाबी को अमली जामा पहनाने में उप निरीक्षक विनोद कुमार
हे0का0 सुबेदार विश्वकर्मा
हे0का0 बब्लू कश्यप
हे0का0 आकाश सिंह
का0 जयप्रकाश यादव की भूमिका सराहनीय रही।

जीआरपी गोरखपुर द्वारा की गई यह कार्रवाई रेलवे परिसर में अपराधियों के लिए सख्त संदेश है कि प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जा रही है और यात्रियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

संबंधित खबरें
एसपी जीआरपी ने पनियहवा में चौकी का किया लोकार्पण
एसपी जीआरपी ने पनियहवा में चौकी का किया लोकार्पण

बिहार प्रांत से सटे पनियहवा चौकी के स्थापना से होगी रेलयात्रियों को सहूलियत तो…

ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर दर्दनाक मौत 
ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर दर्दनाक मौत 

तुर्कपट्टी। तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के खरदर पुल के समीप ट्रक की चपेट में आने…

गोरखपुर महोत्सव में आरपीआईसी स्कूल का विज्ञान वर्ग में दबदबा
गोरखपुर महोत्सव में आरपीआईसी स्कूल का विज्ञान वर्ग में दबदबा

गोरखपुर मंडल में RPIC मठिया को मिला पहला स्थान मुख्यमंत्री ने विज्ञान प्रदर्शनी का…

गोरखपुर:- खूब सजा है गोरखनाथ मंदिर, मकर संक्रांति से पहले आस्था के रंग में रंगा परिसर..
गोरखपुर:- खूब सजा है गोरखनाथ मंदिर, मकर संक्रांति से पहले आस्था के रंग में रंगा परिसर..

बुधवार से उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, गुरुवार को होगा मुख्य पर्व आज की हॉट…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking