News Addaa WhatsApp Group

गोरखपुर: एसटीएफ ने अंतर्राज्यीय चरस तस्कर गिरोह का किया पर्दाफाश, 18.980 किग्रा चरस के साथ तीन तस्करों को दबोचा

Surendra nath Dwivedi

Reported By:

Mar 6, 2022  |  6:09 PM

670 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
गोरखपुर: एसटीएफ ने अंतर्राज्यीय चरस तस्कर गिरोह का किया पर्दाफाश, 18.980 किग्रा चरस के साथ तीन तस्करों को दबोचा

गोरखपुर। एस0टी0एफ उ0प्र0 को अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के 03 सदस्यों को गिरफ्तार कर 18.980 किग्रा अवैध मादक पदार्थ (चरस) (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 94 लाख रूपये) बरामद करने में उल्लखनीय सफलता प्राप्त हुई।

आज की हॉट खबर- करंट की चपेट में आने से (संविदा कर्मी) लाइनमैन की...

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

1-इतंजार पुत्र शमशुल हसन निवासी गली नं0-3, मदीना कॉलोनी, नूरनगर, कोहिनूर रोड थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद।
2- कृष्णा कुमार कायस्थ पुत्र विनोद प्रसाद निवासी ग्राम मौजे रकसौल, थाना हरैया, मोतिहारी (बिहार)
3-आदित्य कुमार शाह पुत्र अशोक कुमार शाह निवासी ग्राम मौजे रकसौल, थाना हरैया, मोतिहारी (बिहार)

बरामदगी-

1- 18.980 किलो ग्राम चरस (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य लगभग 94 लाख रूपये)*
2- 01 अदद मोबाइल फोन।
3- 04 अदद उ0प्र0 परिहन निगम की यात्रा की टिकट
4- नगद 1150/- रूपये ।

गिरफ्तारी का दिनांक स्थान व समयः युमना पुल के पास सर्विस लाइन रोड पर, वाटर वर्क्स चौराहे की ओर थाना-छत्ता, जनपद आगरा दिनॉंकः 05-03-2022 समयः 18ः30 बजे। एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से विभिन्न माध्यमों से निरन्तर यह सूचनाएं प्राप्त हो रही थी, कि भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के सदस्य कोरोना कल के बाद पुनः सक्रिय हो गये है और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदो में भारी मात्रा मे चरस की खेप कैरियरो के माध्यम से भेजने वाले है। इस सूचना पर एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयोें/टीमों को अभिसूचना संकलन करने एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया, जिसके क्रम मेें श्री विशाल विक्रम सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 उ0प्र0 के निर्देशन में एस0टी0एफ फील्ड इकाई कानपुर द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी।

अभिसूचना संकलन के दौरान उक्त अवैध मादक पदार्थ के अन्तर्राष्ट्रीय गिरोह के सम्बन्ध में कई लाभप्रद एवं महत्वपूर्ण विश्वसनीय सूचनाएं मिली। दिनांकः 05-03-2022 को मुखबिर के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के कुछ सदस्य चरस की खेप लेकर बस द्वारा नेपाल से गोरखपुर, लखनऊ होते हुये जनपद आगरा आयेगे, जहॉ से इसकी आपूर्ति स्थानीय स्तर पर एवं आस-पास के जनपदों में की जायेगी। इस सूचना पर निरीक्षक श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह के नेतृृत्व में रामदयाल पाण्डेय, मु0आ0 राजकुमार, पुष्पेन्द्र सोलंकी, आरक्षी सुशील, धीरेन्द्र, एस0टी0एफ0 कानपुर की टीम द्वारा जनपद आगरा पहुॅचकर थाना छत्ता क्षेत्रार्न्तगत यमुना पुल सर्विस लाइन रोड पर वाटर वर्क्स चौराहे के पास से तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया उनके कब्जे से उपरोक्त बरामदगी हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि नेपाल के वीरगंज निवासी चरस तस्कर सलीम स्वयं ही बिहार राज्य में आकर मोतिहारी (बिहार) बस अड्डे पर चरस पहुॅचा देता है, वह अलग-अलग लोगों को अपना नाम भी अलग-अलग बताता है। इस चरस को हम लोग गोरखपुर, लखनऊ के रास्ते जनपद आगरा में एवं इसके आस-पास के जनपदों में छोटी-छोटी मात्रा में इंतजार उपरोक्त के माध्यम से बेंची जाती है। अभियुक्त इंताजार उक्त चरस को काफी कम दाम में खरीदकर इन क्षेत्रों में कई गुना दाम में बेचता हेै, जिससे इसको काफी मुनाफा होता है। अभियुक्तों द्वारा यह भी बताया गया कि नेपाल निवासी सलीम अपनी पहचान बदल-बदलकर विभिन्न तरीको से अवैध मादक पदार्थ (चरस) की तस्करी करता है।

अभियुक्तों के थाना-छत्ता, जनपद आगरा पर मु0अ0सं0 36/2022 मु0अ0सं 37/2022 तथा मु0अ0सं0 38/2022 धारा 8/20/22/23/25/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कराया गया है। अग्रेत्तर विधिक कार्यवाही की जायेगी।

संबंधित खबरें
जीआरपी की बड़ी सफलता: वॉरंटी सहित तीन तस्कर पकड़े, 14 लीटर अवैध देशी शराब बरामद
जीआरपी की बड़ी सफलता: वॉरंटी सहित तीन तस्कर पकड़े, 14 लीटर अवैध देशी शराब बरामद

गोरखपुर। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के…

जीआरपी की बड़ी कार्रवाई : अवैध पिस्टल संग दो युवक गिरफ्तार, प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह की टीम ने दिखाया दम
जीआरपी की बड़ी कार्रवाई : अवैध पिस्टल संग दो युवक गिरफ्तार, प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह की टीम ने दिखाया दम

गोरखपुर। जीआरपी गोरखपुर ने रेलवे स्टेशन परिसर में चेकिंग के दौरान दो युवकों को…

गोरखपुर जंक्शन पर स्लीपिंग पैसेंजर्स के मोबाइल उड़ाने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, दो वांछित वारंटी भी दबोचे
गोरखपुर जंक्शन पर स्लीपिंग पैसेंजर्स के मोबाइल उड़ाने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, दो वांछित वारंटी भी दबोचे

गोरखपुर। रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के मोबाइल चोरी,लूट की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking