Reported By: Farendra Pandey
Published on: Nov 16, 2024 | 6:43 PM
257
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय तहसील अन्तर्गत ग्राम सभा खैरटवा में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले मेले में दिन को विशाल दंगल व मेले का आयोजन किया गया। जिसमें गोरखपुर, चौरी चौरा ,महराजगंज के पनियरा,सिहोरवां,चौरी-चौरा,मठिया देवरिया सहित अन्य क्षेत्रों से आए पहलवानों ने अपनी कुश्ती व कला का प्रदर्शन किया। आयोजक पुर्व प्रधान विजय साहनी द्वारा सभी पहलवानों तथा अतिथियों का माला पहनाकर कर स्वागत किया तथा अंग वस्त्र देकर सम्मान किया।
कार्यक्रम की शुभारंभ बजरंगबली के चित्र पर माल्यार्पण व दीप जलाकर कर किया गया, कार्यक्रम में उपस्थित हाटा विधायक मोहन वर्मा, चेयरमैन सुकरौली राजनेति कश्यप,लोकसभा के प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह, विधानसभा प्रत्याशी विरेन्द्र सिंह सैंथवार, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संदीप सिंह सोनू, भाजपा पिछड़ा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, युवा नेता सुधीर साहनी,पुर्व प्रमुख रिंकू सिंह,कुंवर आकाश सिंह आदि लोगों ने पहलवानों का हाथ मिलवाया।
चौरी-चौरा के पहलवान गोविंद साहनी ने गोरखपुर जनपद के जंगल कौड़ियां के मानसिंह को पटखनी दी वहीं अभिषेक फरेन्दा ने भोला कुसुमी को, इसी तरह मठिया के सन्नी को अखिलेश खैराबाद ने आसमान दिखाया। दंगल में चालीस जोड़ पहलवानों की कुश्ती कराई गई। दंगल के निर्णायक बुल्ला पहलवान रहे।संचालन राकेश पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम के अंत में आयोजक पुर्व प्रधान विजय साहनी ने आए हुए सभी पहलवानों एवं अतिथियों का आभार प्रकट कर दंगल का समापन किया।
इस अवसर पर सतेन्द्र पाण्डेय,उमेश पाण्डेय,राकेश पाण्डेय, पिंटू सिंह, राहुल गुप्ता,अनिल कुमार,गेसी साहनी,संगम साहनी, लालबहादुर साहनी,मोहन साहनी,रमायन यादव आदि लोग मौजूद रहे।
Topics: कप्तानगंज