खड्डा/कुशीनगर। हनुमानगंज थाना क्षेत्र के बोधी छपरा गांव के रामनाथ चौराहे पर लगे आरओ प्लांट में बिजली का करंट उतरने से एक युवक झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
बोधी छपरा गांव में रामनाथ चौराहे पर ग्राम पंचायत की ओर से पानी पीने के लिए आरओ प्लांट लगाया गया है। कनेक्शन के लिए लगे बिजली के तार में गुरुवार को कहीं से शार्ट सर्किट होने से आर ओ में करंट उतर आया और रामजी ऊर्फ नशेड़ा साहनी का पुत्र टुनटुन उसकी चपेट में आ गए और झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
आनन- फानन में उसे सीएचसी तुर्कहां इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां स्थिति गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, वहां से हालत सुधार नहीं होने पर मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया। घटना के बाद परिजन काफी परेशान हैं।
खड्डा, कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के सिसवां गोपाल गांव के सरेह में दिन के…
कुशीनगर। बार संघ तमकुहीराज का चुनाव शुक्रवार को भारी गहमा-गहमी के बीच शांतिपूर्ण ढंग…
कुशीनगर। जिले की कसया पुलिस को चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी…
कुशीनगर। थाना कोतवाली पडरौना क्षेत्र अंतर्गत चौदह जनवरी को एक युवक का शव संदिग्ध…