Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Jun 26, 2024 | 5:27 PM
444
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। हनुमानगंज थाना क्षेत्र के बोधीछपरा गांव निवासी एक अधेड़ व्यक्ति की ईंट लदी ट्राली के चक्का जोरदार ब्लास्ट होने से रिंग के लोहे के कड़े से तेज चोट लगने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने सहित अन्य कार्रवाई में जुटी हुई है।
खड्डा -पनियहवा मार्ग पर खड्डा से पनियहवा की ओर ईंट लेकर तेज रफ्तार जा रही ट्रैक्टर-ट्राली ज्योंहि बोधीछपरा गांव के पास पहुंची तो ट्राली का एक चक्का तेज आवाज के साथ ब्लास्ट हो गया और दरवाजे पर टहल रहे बुजुर्ग शंकर चौधरी पुत्र मोती उम्र 65 वर्ष को इससे चपेट में आ गए और रिंग के अंदर लगे लोहे के कड़ा तेज आवाज के साथ उनके सर पर चोट मारा जिससे उनका सर टुकड़े-टुकड़े में फट गया और घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।
Topics: खड्डा