Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Dec 10, 2024 | 7:15 PM
186
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। जिले में पुलिस विभाग द्वारा मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है।जिस क्रम में कोतवाली क्षेत्र में उपनिरीक्षक प्रीती वर्मा के नेतृत्व में क्षेत्र के भीड़ भाड़ वाले स्थानों व विद्यालयों में जाकर महिलाओं युवतियों व छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान के बारे में जानकारी दिया जा रहा है। साथ ही छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए जागरूक किया जा रहा है।
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र के निर्देश पर उपनिरीक्षक प्रीती वर्मा के नेतृत्व में क्षेत्र के केदारनाथ इंटर कालेज झांगा बाजार मे अभियान चलाकर छात्राओं को जानकारी दी। उन्हें सुरक्षा एवं आत्मनिर्भरता के लिए बनाए गए कानूनों तथा नियमों के प्रति जागरूक किया। उन्हें वीमेन पावर लाइन-1090 ,महिला हेल्प लाइन नंबर-181, चिकित्सीय सहायता हेतु 108, पुलिस कंट्रोल नंबर 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 आदि के बारे में भी जानकारी दी।इस दौरान उपनिरीक्षक प्रीती वर्मा ने कहा कि किसी प्रकार की समस्या हो या कहीं आने-जाने पर कोई अंजान व्यक्ति परेशान करता है तो हेल्पलाइन नंबर फोन कर सहायता प्राप्त की जा सकती है। फोन करने वाली महिलाओं तथा बच्चियों का नाम-पता गोपनीय रखा जाएगा।
इस दौरान हेका सुनीता यादव,का०अंकिता, जितेंद्र यादव सहित विधालय परिवार मौजूद रहा।
Topics: हाटा