Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Dec 1, 2022 | 5:45 PM
499
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। स्थानीय विकास खंड के सभागार में क्षेत्र पंचायत द्वारा निर्मित आंगनबाड़ी केन्द्र एवं आरओ प्लांट का हुआ उद्घघाटन फीता काटकर सांसद बिजय कुमार दूबे ने किया। इस दौरान सांसद विजय कुमार दूबे ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में चौतरफा हो रहा है विकास आम जन को केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
इस दौरान कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं का गोद भराई एवं छ माह के शिशु का अन्नप्रासन संस्कार भी किया गया। इस दौरान विधायक हाटा मोहन वर्मा प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव ने भी सम्बोधित किया।
इस दौरान श्रीप्रकाश मिश्र, तहसीलदार राव,आशुतोष पाण्डेय, सांसद मीडिया प्रभारी निखिल उपाध्याय, अभय राव, अवधेश सिंह, नंदेश्वर गुप्ता, एपीओ संजय कुमार ,बाल विकास पुष्टाहार अधिकारी श्रीमति प्रत्त्युष चंद्रा, सहायक विकास अधिकारी कृषि जनार्दन राय, सहायक लेखाकार आनन्द पाण्डेय, श्याम सुंदर तिवारी, पवन तिवारी,अनिकेत सिंह,नवीन सिंह,अशोक राव, आनंद वर्मा,लड्डू सिंघानिया आदि मौजूद रहे।
Topics: Uttar Pradesh Government हाटा