हाटा/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। उत्तर प्रदेश में 2022 का विधान सभा चुनाव प्रदेश के किसान नौजवान व्यापारी तय करेगी। भाजपा सरकार द्रारा प्रदेश में कराये गये विकास कार्यो के बल पर फिर से प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी।
सोमवार को हाटा तहसील परिसर सभागार में हाटा विधायक पवन केडिया ने प्रदेश की भाजपा सरकार की साढे़ चार साल की उपलब्धियों पर पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि यह वही यूपी है जो वर्ष 2017 से पहले विकास के नाम कुछ नहीं था, लेकिन आज भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन गया है। उन्होंने कहा कि देश में कई योजनाओं में यूपी ने प्रथम स्थान हासिल किया है। मिशन रोजगार के तहत युवाओं को अवसर, हर बेघर को घर, एक जिला एक मेडिकल कॉलेज, मुफ़्त टीका मुफ़्त इलाज, हर खेत को पानी, हर घर में नल, हर जरुरतमंद की मदद, भरपूर फसल वाजिब दाम खुशहाल किसान, मिशन किसान कल्याण, सहित प्रमुख अवस्थापना के कार्य कराए गए।
इस दौरान एसडीएम पूर्ण बोरा, तहसीलदार सुमित कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष उदय भान कुशवाहा, श्रीप्रकाश मिश्रा, करुणाकर पांडेय, ज्ञान विक्रम सिंह, रामक्वास सिंह, रामानंद सिंह, आनंद वर्मा, टुनटुन राव, प्रदीप सिंह, मुंशी सिंह, हरिंदर राव, अरुण पांडेय, सुधाकर पांडेय, दिनेश सिंह, मिथिलेश त्रिपाठी, बांकेलाल चौहान सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद।
देखे वीडियो!
कुशीनगर। जन शिकायतों के त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए…
कुशीनगर । जनसुरक्षा को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में शुक्रवार को बड़ा…
कुशीनगर। दोपहिया वाहन निर्माण के क्षेत्र में बजाज ने हमेशा अपने नवाचार, मजबूती और…
कुशीनगर। बुधवार को उत्तर प्रदेश–बिहार सीमा पर स्थित प्रमुख कस्बा सलेमगढ़ में यश ऑटोमोबाइल्स…