त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन प्रतिबद्ध- राज प्रकाश सिंह, प्रभारी निरीक्षक
हाटा/कुशीनगर। आगामी त्यौहारों होली/सबे बारात को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के सम्बन्ध में क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ उपजिलाधिकारी प्रभाकर सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई।
इस दौरान उपजिलाधिकारी ने कहा कि होली व रमजान का त्यौहार आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ मनाएं। होलिका दहन के समय सावधानी बरतें ,होलिका दहन के समय वहां ग्राम प्रधान, सभासद व अन्य जिम्मेदार पानी की भी व्यवस्था करें। साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।इस दौरान प्रभारी निरीक्षक राजप्रकाश सिंह ने कहा कि प्रेम व सद्भाव के साथ त्योहार मनाये।कहीं कोई विवाद की स्थिति आने पर स्वयं न उलझें,अफवाहो से सावधान रहें कही कोई बात हो तो उसकी पुष्टि कर ले या पुलिस को जानकारी दें। होलिकादहन के समय प्रबुद्ध लोग व वालन्टियर मौजूद रहें, त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन प्रतिबद्ध है अराजकता फैलाने की कोशिश करने वालो के साथ कडाई से निपटा जाएगा।
इस दौरान अपराध निरीक्षक संजय कुमार शाही,नगर चौकी इंचार्ज प्रिंसी पांडेय, उपनिरीक्षक सी बी पांडेय,दुर्गेश मौर्य सभासद मनीष कुमार रुंगटा, शाकिर अली,विनय प्रताप सिंह, रिजवान खान सहित सभासद, ग्राम प्रधान मौजूद रहे।