Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Mar 18, 2024 | 5:49 PM
651
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। सोमवार की रात बाराणसी से यूपी बोर्ड परीक्षा की कापी लेकर आये अध्यापक धर्मेद्र कुमार को गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना से शिक्षकों में आक्रोश है।
घटना से आक्रोशित शिक्षकों ने मंगलवार को माध्यमिक शिक्षक संध के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार दूबे व जिला मंत्री गोविंद प्रसाद वर्मा के नेतृत्व में जिले के चारो मूल्यांकन केंद्रों पर कार्य बहिष्कार कर गांधी इंटर कालेज में शोक सभा आयोजित की। जिलाध्यक्ष अनिल कुमार दूबे ने कहा कि अध्यापक धर्मेंद्र कुमार शिक्षक साथियों व पुलिस बल के साथ मूल्यांकन केंद्रों का कापिया उतारते हुए रात में मुजफ्फर नगर पहुंचे थे। जहां नशे एक पुलिस कर्मी ने उन्हें गोली मार दिया। शिक्षकों ने मृतक शिक्षक के स्चजनों को एक करोड़ रूपये की सहायता राशि व घर के सदस्य को सरकारी नौकरी आदि सुविधाएं देने की मांग की। वहीं दोषी पुलिस कर्मी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की।
इस दौरान प्रधानाचार्य नागेश्वर पति त्रिपाठी, धर्मेंद्र त्रिपाठी, राजेंद्र प्रसाद, गजेंद्र सिंह आदि शिक्षक गण मौजूद रहे।
Topics: हाटा