News Addaa WhatsApp Group link Banner

हाटा: डीएम और एसपी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न

Ved Prakash Mishra

Reported By:
Published on: Oct 26, 2024 | 5:02 PM
316 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

हाटा: डीएम और एसपी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न
News Addaa WhatsApp Group Link
  • त्यौहार के मद्देनजर साफ सफाई, स्वच्छ पेयजल, निर्बाध विद्युत आपूर्ति सहित सभी व्यवस्थाओं सुनिश्चित करने के डीएम ने दिए निर्देश
  • उपद्रव मचाने तथा माहौल खराब करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी:- पुलिस अधीक्षक

हाटा/कुशीनगर। स्थानीय कोतवाली परिसर में आगामी त्यौहार धनतेरस, दीपावली, छठ पूजा, गोवर्धन पूजा, कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दृष्टिगत जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता तथा पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा की मौजूदगी और विभिन्न संप्रदाय के धर्मगुरुओं व नगर क्षेत्र के प्रतिष्ठित संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुआ।

आज की हॉट खबर- एसपी कुशीनगर की मिडनाइट रेड: बैरियरों की सुरक्षा व्यवस्था का...

इस बैठक में आगामी त्यौहार दीपावली के मौके पर प्रतिमा विसर्जन स्थलों पर साफ सफाई, उचित प्रकाश की व्यवस्था तथा दीपावली, छठ पूजा के अवसर पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, पब्लिक एड्रेस सिस्टम आदि व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। उपरोक्त त्योहार के दृष्टिगत सर्वप्रथम आए हुए जन सामान्य से प्रतिमा स्थापना तथा विसर्जन स्थलों, पंडाल स्थापना के समय आने वाली समस्या , विवादित स्थानों तथा संवेदनशील स्थानों, छठ घाटों पर उत्पन्न होने वाली समस्याओं के बारे जानकारी ली गई। संभ्रांत तथा आयोजक समिति के सदस्यों के द्वारा मुख्यतः ग्राम सिंहपुर, रधिया देवरिया, नारायणपुर, मुजाहना हेतिम, मदरसा , सिकटा, मधवापुर में सड़क समतलीकरण, घाटों के किनारे साफ सफाई, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, आसपास के क्षेत्रों में ढीले तारों को दुरस्त कराने , संकरे रास्ते को चौड़ा कराने की बात कही, जिसपर जिलाधिकारी द्वारा तत्काल प्रभावी कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश उपजिलाधिकारी एवं सीओ, जेई को दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने नगरीय क्षेत्रों में तथा ग्रामीण क्षेत्रों मे घाटों पर साफ सफाई कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जो शासन द्वार निर्गत गाइडलाइंस है उनका शतप्रतिशत पालन करते हुए पंडाल का निर्माण करे और विसर्जन तक अनुपालन करे। आयोजकगण भी सफाई में मदद करें। डीजे पर बजने वाले गानों का विशेष ध्यान रखें। संपूर्ण त्योहार के दौरान गाइडलाइंस का पालन न करने वालो और शांति व्यवस्था व सौहार्द्रता बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि आवश्यतानुसार बांस, बल्ली, रस्सी, रेत की बोरी के माध्यम से छठ घाटों का निर्माण किया जाए, उचित रूप से बैरिकेडिंग करा दिया जाए, गोताखोरों की व्यवस्था किया जाए। चिन्हित स्थलों, घाटों पर ज्यादा गहरा पानी अगर है तो बांस से घेर दिया जाए साथ ही गोताखोरों एवं नाविकों के व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। छठ घाटों और आवागमन के रास्ते पर प्रकाश की उचित व्यवस्था की जाय।त्यौहार के दृष्टिगत पूरा प्रशासन अलर्ट मोड पर रहें। कहा कि यह अपेक्षा करता हु कि आपसी सामंजस्य और सौहार्द्रता से सम्पूर्ण त्योहार को मिलजुल कर उल्लासपूर्ण वातावरण में सौहार्दपूर्वक त्यौहार कुशलता पूर्वक मनाएंगे।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने कहा की सभी अधिकारी रूट चार्ट, प्रतिमा स्थापना स्थलों, विसर्जन स्थलों, छठ घाटों का भ्रमण कर निरीक्षण कर लें। क्षेत्र में इस वर्ष लगभग 210 स्थानों पर प्रतिमा स्थापना एवं घाटों पर छठ त्योहार तथा प्रतिमा विसर्जन किया जाएगा। सभी स्थलों पर पुलिस फोर्स पूर्णतः तैनात रहेंगी। इस अवसर पर सोशल मीडिया द्वारा अफवाहों पर ध्यान न दिए जाने की बात कही गई तथा पंडाल बनाने से लेकर विसर्जन तक शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देश दिए गए। मूर्तिकारों से त्यौहार के दृष्टिगत पूर्व में वार्ता होने की बात कही गई।

उन्होंने समस्त आयोजकों से अनुरोध किया कि ऐसे कोई भी विवादित गाने न बजाए जाए जो किसी को आहत करें या जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़े। सभी आयोजकों के पास पुलिस फोर्स का नंबर अवश्य रहें।आयोजनकर्ता समिति के पंडाल के पास हमेशा मौजूद रहे। कानून को आप लोग अपने हाथ में कदापि न लें , भ्रामक व गलत खबर अगर कोई प्रसारित कर रहा है या उपद्रव मचा रहा है तो उसकी सूचना थाने या पुलिस को दे सकते है। पुलिस प्रशासन पूर्णतः सक्रिय एवं तत्पर रहेगी।बेफिजूल के लड़ाई झगड़ों में न पड़े। माहौल खराब करने वाले लोगों और उपद्रव मचाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। सभी पंडालों के आसपास पुलिस की व्यवस्था चॉक चौबंद रहेगी। आपसे अपेक्षा है की संपूर्ण त्योहार को शांतिपूर्वक, सकुशल संपन्न कराने में हमारी सहायता करें।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी प्रभाकर सिंह, क्षेत्राधिकारी कसया कुंदन सिंह, तहसीलदार नरेंद्र राम, प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ल अवर अभियंता विद्युत, नपाध्यक्ष रामानंद सिंह,सभासद मनीष कुमार रुगटा, अर्जुन मौर्या,अजय राव,डा बब्लू खान,शाकिर अली, सहित पंडाल निर्माता अध्यक्ष, विभिन्न संप्रदायों के धर्मगुरु प्रतिष्ठित संभ्रांत नागरिक व संबंधित जन सामान्य मौजूद रहे।

Topics: कुशीनगर पुलिस हाटा

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking