Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Dec 6, 2024 | 6:55 PM
275
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। शुक्रवार को स्थानीय नगर पालिका के करमहा नगर में स्थित नाथ सम्प्रदाय के अवघडी सिद्ध पीठ करमहा मे रामलीला में राम द्वारा धनुष तोड़ने व सीता द्वारा राम के गले में जयमाला डालने के साथ ही करमहा मेला का प्रारंभ हो गया।
बर्षो से चली आ रही परम्परा के अंतर्गत सिद्व पीठ करमहा मठ पर बाबा मथुरानाथ के जमाने से ही हर वर्ष रामलीला में धनुष टुटने के बाद,सीता बिबाह के साथ ही करमहा मेला का शुभारंभ हो जाता है।एक तरफ जहा सीता बिबाह में महिला मंगलगीत गाती हैं तो बिबाह के बाद सिद्व पुरुष बाबा डिगूनाथ,हंसनाथ मथुरानाथ,रक्षानाथ ,महाबीरनाथ के गुणों का गुणगान भी मंच से किया गया और श्रद्धालूओं द्वारा सिद्व पुरुषों के साथ बाबा संकटहरननाथ जी का जयकारा लगाया।मेला के आयोजक महंथ बिबेकनाथ ने आए सभी लोगों के प्रति आभार जताया।
इस दौरान विधायक मोहन वर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष रामानंद सिंह,सभासद राजू वर्नवाल, विनय सिंह,फणेंद्र मिश्र,मनीष कुमार,प्रेमशंकर दूबे,बिजय यादव ,सुरेंद्र सिंह ,नंद शंकर तिवारी शिवशंकर पांडेय,सहित अंय मौजूद रहे।
Topics: हाटा