हाटा/कुशीनगर। स्थानीय नगर स्थित पीडब्ल्यूडी डांक बंगले पर रविवार को ग्रापए व आईजेए के संयुक्त तत्वावधान में पत्रकारों की बैठक सम्पन्न हुआ।
बैठक में पुलिस प्रशासन के कार्य प्रणाली व रवैया से खिन्न पत्रकार जहां एक जनवरी से थाने का बहिष्कार किए हुए है वहीं बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पत्रकारो के प्रति पुलिस की रवैया ठीक नहीं है। इसलिए थाने का बहिष्कार जारी रहेगा वहीं कोतवाली के प्रेस विज्ञप्ति के खबर का वहिष्कार जारी रहेगा। पुलिस के तानाशाही रवैया को देखते हुए पत्रकार सहित आम जन अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है।
इस दौरान मोहन पांडेय,बृजेश शुक्ल, विद्या सागर सिंह,लाल साहब राव कालिका दूबे,रामरेखा सिंह मनोज गिरी,वृजभूषण मिश्र, उपेंद्र कुमार तिवारी गुरुदत्त गिरी,अजय उपाध्याय, रंजीत सिंह मनीष मिश्र सहित अन्य मौजूद रहे।
कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत दाहूगंज बाजार स्थित चकला फील्ड, कुशीनगर में…
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…
कुशीनगर। जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने तथा अपराध व…
कुशीनगर। जन शिकायतों के त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए…