Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Nov 20, 2024 | 6:11 PM
411
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्र के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी कसया कुंदन सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने नगर के स्कूल व कालेजों के बंद होने के समय मनचलों को पकड दी सख्त चेतावनी। सार्वजनिक रूप से मिले मजनुओं को उठक बैठक करायी।आमजन के बीच बने हसी के पात्र। पुलिस की इस कार्रवाई से आम जनमानस में खुशी की लहर ।
बुधवार को क्षेत्राधिकारी कसया कुंदन सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने महिला सुरक्षा के सम्बन्ध में स्कूल व कालेजों के बंद होने के उपरांत रास्ते से गुजरने पर उनको सुरक्षा का अससास जहां कराया गया तथा मनचलों को पकड़ उसको जहां उठक बैठक कराने के साथ सख्त हिदायत दे कर छोड़ा गया। जहां मनचलों के चेहरे शर्म से डूब गया और आमजन के बीच तमाशाबीन दिख रहे थे।
क्षेत्राधिकारी कसया कुंदन सिंह ने कहा कि लगातार महिला सुरक्षा मिशन शक्ति पेज पांच के तहत जहां पुलिस द्वारा लगातार कारवाई की जा रही है और भविष्य में भी की जाएगी। उन्होंने ने कहा कि महिला सम्बंधित अपराधो के बिषय में सभी सम्बंधितो को जागरूक भी किया जाता रहेगा, अराजकता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।इस कार्रवाई के दौरान प्रभारी कोतवाल/बरिष्ठ उपनिरीक्षक मंगेश मिश्र, उपनिरीक्षक सी बी पांडेय का०नीरज सिंह, जितेंद्र पाल सहित अन्य मौजूद रहे।
Topics: हाटा