Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Nov 26, 2024 | 6:02 PM
179
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक के आदेश निर्देश के क्रम में मंगलवार को नगर में मंदिर व मस्जिद से मानक की विपरीत लगाए गए लाउडस्पीकर उतरवाए गये।
मंगलवार को उपमहानिरीक्षक के आदेश के क्रम में नगर चौंकी इंचार्ज अनुराग शर्मा मय टीम ने नगर क्षेत्र में स्थित मंदिर व मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकरों का जांच किया। जहां मुजहना रहीम में मंदिर पर मानक के अनरुप पाया गया वही नगर में मानक के बिपरीत लाउडस्पीकर मिलने पर उसे मस्जिद से उतरवाया गया,नगर चौंकी इंचार्ज अनुराग शर्मा ने कहा कि यह अभियान चलता रहेगा मानक के बिपरीत मंदिर व मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर उतरवाएजाएगे।
इस दौरान महिला उपनिरीक्षक प्रीती वर्मा का० डब्लू सहित अन्य मौजूद रहे।
Topics: हाटा