Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Mar 16, 2024 | 6:46 PM
271
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर । स्थानीय विधायक मोहन वर्मा के प्रस्ताव पर नाथ सम्प्रदाय के अवघड़ पीठ करमहा मठ का जीर्णोद्धार होगा ।
इसके लिए शासन ने 4 करोड़ 98 लाख रूपये का बजट स्वीकृत किया है जिसके सापेक्ष प्रथम किश्त के रूप में 75 हजार रूपये का धन जारी किया है । अवघड़ सिद्ध पीठ करमहा मठ के पर्यटन विकास के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर विधायक ने पत्र सौंपा था । जिसके पश्चात मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद शासन ने जिला प्रशासन से डीपीआर मांगा था । जिला प्रशासन के द्वारा 15 करोड़ रूपये के डीपीआर भेजा गया था जिसमें कंजरवेटर कार्य एवं म्यूरल कार्य आदि शामिल था । शासन ने जिस मद में धन स्वीकृत किया है उसमें कंजरवेटर कार्य शामिल नहीं है ।
कंजरवेटर एवं अन्य कार्य के लिए अगले वित्त वर्ष में शासन धन जारी करेगा । विधायक मोहन वर्मा ने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया है ।
Topics: हाटा