Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jun 5, 2023 | 8:08 PM
634
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास व राज्य सभा सांसद कृष्णा पवार ने महासंपर्क अभियान के तहत सोमवार के शाम हाटा मे कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर बीजेपी की उपलब्धियां गिनाई।
कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर उपलब्धियों को गिनाया। सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण योजनाओं के बल पर आने वाले लोकसभा चुनाव में फिर से सरकार बनाएगी,पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते 9 सालों में सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण कार्य के कारण देश में बदलाव आया है। यह भारत का स्वर्णिम वर्ष है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आने वाले वर्षों में भारत पूरी दुनिया के अंदर आर्थिक और रक्षा के क्षेत्र में सिरमौर बनने जा रहा है। आज पूरी दुनिया में भारत का मान सम्मान बढ़ा है। कहा कि आजादी के बाद से इस देश में अगर कोई सबसे बड़ी सांप्रदायिक पार्टी है, तो वह कांग्रेस पार्टी है। आजादी के 70 साल तक जब चुनाव होता था, तब लोग गरीबों की बात करते थे, लेकिन उनकी चिंता कोई नहीं करता था, अगर चिंता करने का काम किसी ने किया है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना भेदभाव के किया है। आज पूरी दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है।
इस अवसर पर सांसद विजय दूबे, विधायक मोहन वर्मा, ज्ञान विक्रम सिंह, अभय प्रताप राव, जगदम्बा सिंह, नंदकिशोर नाथानी उर्फ पप्पू भैय्या, संजीव सिंहानिया,संतोष श्रीवास्तव, अनिरुद्ध मिश्र , श्रीराम मद्धेशिया आदि कार्यकर्ता मौजूद रहै।
Topics: हाटा