Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Nov 26, 2024 | 6:01 PM
165
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। मंगलवार को स्थानीय कोतवाली परिसर में नगर स्थित राजकीय कन्या इंटर कालेज की छात्राओं को महिला सुरक्षा व साइबर सुरक्षा की जानकारी वरिष्ठ उपनिरीक्षक मंगेश मिश्र ने दी ।
इस दौरान श्री मिश्र ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी छात्राओं को महिला सुरक्षा,शिक्षा, जानकारी, सोशल मीडिया भ्रामक जानकारी, के बारे में उन्हें समझाया गया और साथ ही उन्हें बताया गया कि फेसबुक,इंस्टाग्राम का कदापि प्रयोग ना करें सिर्फ अपने किताबें व अपने शिक्षकों द्वारा बताई गई बातों को पढ़ना , समझना व सिखना है।
हर संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में सूचना, स्थानीय कोतवाली व112,1090 पर जरुर सूचित करे।इस दौरान शिक्षिका गुड़िया कुशवाहा, महिला पुलिस कर्मी मौजूद रहें।
Topics: कुशीनगर पुलिस हाटा