Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Dec 3, 2024 | 6:50 PM
302
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। मंगलवार को स्थानीय तहसील परिसर के सभागार में उप जिलाधिकारी मु०जफर की अध्यक्षता में तहसील क्षेत्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी व खंड शिक्षा अधिकार व बाल विकास परियोजना अधिकारियों के साथ पल्स पोलियों अभियान को सफल बनाने हेतू बैठक किया गया।
इस बैठक में आगामी दिनांक 8 .12 .24 से 13 .12 .24 तक चलने वाले सघन पल्स पोलियो अभियान की तहसील टास्क फोर्स की टीम मौजूद रही।जिसमें पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 8 दिसंबर 24 को बूथ पर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी एवं 9 दिसंबर 24 से 13 दिसंबर 24 तक घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। 8 दिसंबर 24 को बूथ दिवस के दिन सभी स्कूलों को खुले रखने का निर्देश दिया गया एवं बच्चों की बुलावा टोली गांव में भेज कर प्रचार प्रसार कराया जाए। जिससे अधिक से अधिक संख्या में बूथ दिवस के दिन ही बच्चों को पोलियो वैक्सीन से आच्छादित किया जा सके । बूथ दिवस के दिन बच्चों को मिड डे मिड दिया जाए।
आंगनवाड़ी विभाग को निर्देश दिया गया कि बूथ के दिन बच्चों को बूथ पर लाने में सहयोग करें एवं पोषाहार का वितरण करें।इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी अमित कुमार, हेमन्त वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।
Topics: हाटा