Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Mar 8, 2024 | 5:50 PM
555
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। स्थानीय नगर में समाजसेवी संस्था की अध्यक्ष गुड़िया मिश्रा की अध्यक्षता में समाजसेवियों ने शिवरात्रि पर्व पर भगवान शिव और माता पार्वती का झांकी निकाली और नगर भ्रमण किया।
शुक्रवार को शिवरात्रि पर्व के अवसर पर नगर में संचालित समाजसेवी संस्था की अध्यक्ष गुड़िया मिश्रा की अध्यक्षता में झांकी निकाली गयी और यह झांकी नगर के वार्ड नं 18हनुमान नगर पैकौली से निकल कर कांशी विश्वनाथ मंदिर होते हुए नगर के राम-जानकी मदिर पहुची जहां पूर्व चेयरमैन भाजपा जिला कोषाध्यक्ष नंद किशोर नाथानी उर्फ पप्पू भैय्या,मनीष कुमार रुंगटा , वेदप्रकाश मिश्र सहित अन्य ने झांकी का स्वागत करते हुए आरती उतारी। तत्पश्चात झांकी जहां से प्रारम्भ हुआ था वही पहुची । जहां भंडारे कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
इस दौरान राम प्रवेश वर्नवाल,ओम प्रकाश,रामनयन, सुग्रीव,मदनपाल आदि मौजूद रहे।
Topics: हाटा