Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jul 12, 2025 | 5:22 PM
285
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर । स्थानीय कोतवाली में तहसीलदार जया सिंह की अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस में आए कुल 15मामले, मौके पर एक का भी निस्तारण नहीं हो पाया।
तहसीलदार जया सिंह की अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस में कुल 15मामले आए जिसमें राजस्व विभाग से 03मामले तथा पुलिस विभाग से 12मामले आए।इस समाधान दिवस के दौरान नगर के वार्ड नं 19आजाद नगर निवासी प्रमोद पासवान ने रास्ते में अतिक्रमण के मामले पर शिकायती पत्र दिया वही पिपरा निवासी ठाकुर ने न्यायालय के स्थगन आदेश के बाबजूद विपक्षी द्वारा घर को उजाड़ने के मामले में शिकायत पत्र दिया।उक्त लोगों ने मामले का निस्तारण विभागीय अधिकारियों द्वारा किया जाएगा के मामले में आश्वस्त नजर आए। समाधान दिवस के अवसर पर तहसीलदार जया सिंह ने कहा कि शिकायतो का निस्तारण मौके पर पहुच गुण-दोष के आधार पर करे।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक रामसहाय चौहान, राजस्व निरीक्षक संजयन मिश्र,दिनेश सिंह बलराम, लेखपाल रामेंद्र मणि तिवारी, राकेश श्रीवास्तव,रंजू यादव सहित अन्य मौजूद रहे।
Topics: हाटा