Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Aug 23, 2021 | 2:44 PM
771
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के छपरा भगत गाव के सामने फोरलेन कटआफ पर दो बाईकों के भिडंत हो जाने से दोनो वाइक चालक गम्भीर रूप से घायल हो गए।
कोतवाली क्षेत्र के अहिरौली तुलादास निवासी गिरधारी लाल वर्मा उम्र 60वर्ष अपने स्कूटी नम्बर यूपी 57ए वाइ 2882से फोरलेन सडक पार कर रहे थे कि गोरखपुर से कसया के तरफ आ रहे पल्लसर सवार राजकुमार उम्र 24निवासी तमकुहीरोड ने जोरदार ठोकर मार दी,जिसमे दोनो बाइक चालक गम्भीर रूप से घायल हो गये।एन एच ए आई के एम्बुलेंस ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा पहुंचाया। जहां दोनो को प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर रूप से घायलों को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग अहिरौली बाजार कुशीनगर पुलिस तमकुहीराज हाटा