Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Nov 26, 2024 | 7:49 PM
214
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर । पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्र के निर्देश पर महिला उपनिरीक्षक प्रीती वर्मा के नेतृत्व में पुलिस बल ने नगर के स्कूल व कालेजों के बंद होने के समय,व ईर्द गिर्द मौजूद दुकानों का जहां निरीक्षण किया वही कालेज के बाहर खड़े युवकों से पुछ ताछ कर सख्त हिदायत के साथ फटकार लगाई।
मंगलवार को उपनिरीक्षक प्रीती वर्मा के नेतृत्व में पुलिस बल ने महिला सुरक्षा के सम्बन्ध में स्कूल व कालेजों के बंद होने के समय कालेज के ईर्द-गिर्द व रास्ते से गुजरने पर उनको सुरक्षा का अससास जहां कराया वही कालेज के समीप के दुकानों का भी निरीक्षण कर दुकानदारों को भी चेतावनी दी तथा कालेज के ईर्द-गिर्द मौजूद युवकों से पुछताछ के साथ ही कडी हिदायत के साथ फटकार लगाई।
उपनिरीक्षक प्रीती वर्मा ने कहा कि महिला सुरक्षा मिशन शक्ति पेज पांच के तहत जहां पुलिस द्वारा लगातार कारवाई की जा रही है और विधीक कार्यवाही भ की जा रही है।
यह अभियान लगातार चलता रहेगा उन्होंने ने कहा कि महिला सम्बंधित अपराधो के बिषय में सभी सम्बंधितो को जागरूक भी किया जाता रहेगा।इस कार्रवाई के दौरान उपनिरीक्षक राजू, का० राजकुमार,नवनीत सहित अन्य मौजूद रहे।
Topics: हाटा