हाटा/कुशीनगर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गांव पैकौली निवासी एक महिला ने गाव के ही एक युवक पर चाकू के नोक पर बलात्कार का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है जिस पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी के तलाश में जुट गयी।
पैकौली गांव निवासी एक महिला ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि मेरे पति रोजगार के चलते बाहर रहते हैं 17/8/23की रात घर में कोई नही था और मैं अकेले घर पर मौजूद थी कि रात्रि नौ बजे के लगभग गांव का ही एक वर्ग विशेष का युवक घर में घुस गया और गले पर चाकू लगा कर बलात्कार किया और जाते जाते कहा कि अगर कही बात कही तो जान से मार देंगे मै डरी सहमी रही जब मेरे पति बाहर से घर आए तो यह बात मै बताई। महिला ने आरोपी युवक के बिरुद्व कार्यवाही की मांग को लेकर थानेब में तहरीर दी। पुलिस ने महिला के तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 656/023,धारा 376,452,323,504,506बमें मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश में जुट गयी।
इस सप्ताह की सबसे लोकप्रिय
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबर
कुशीनगर/गोपालगंज। बिहार की आस्था और श्रद्धा के प्रमुख केंद्र थावे दुर्गा मंदिर चोरी कांड…