कुशीनगर । सच तो ये है की इंसान कभी बदलता ही नहीं बस हालातों के साथ वो बता देता है की वो क्या है…! जिले में पुलिस अधीक्षक काफी आक्रमक तेवर में है, क्या अपराधी हो या फिर मातहत। सही को सही कहने वाले जिले की पुलिस प्रमुख “धाकड़” धवल अपराध पर अंकुश लगाने के लिए आतुर रहते है, वही मातहत द्वारा सरहनीय कार्य करने पर पुरस्कार देने के साथ पुचकारते भी हैं और दूसरे तरफ कार्यों में शिथिलता या लापरवाही मिलने पर कठोर कार्यवाही करने से अछूते भी नही रहते। यही कारण है की आज सबके जुबान पर इनकी कार्यों की प्रशंशा चहुओर हो रही है।
यहां बताना लाजमी होगा की कुशीनगर में अपने कार्यभार ग्रहण करने के बाद अपराध और अपराधियों के खिलाफ अपने टीम के साथ जंग लड़ते रहे है। जिससे अपराधियों में “धाकड़ धवल” की खौफ कायम है। वही समय समय पर अनुशासनहीन पुलिस कर्मियो पर कार्यवाही कर के आमजनो के बीच सुर्खियां भी ईकठा किए हुए है।
जानकारी रहे की अभी तीन दिन से लागतार कार्यों के प्रति लापरवाह,शिथिलता जन शिकयत पर पंद्रह पुलिस कर्मियो को दंडित कर दिए है। जिससे विभाग में भी उपरोक्त किस्म के लोग की नीद उड़ गई है,वही वह अपने कार्यों में किसी प्रकार की कोई कमी अब छोड़ना नहीं चाहते। इसी कड़ी में आज उप निरीक्षक उमेश यादव चौकी प्रभारी मनसाछापर,उप निरीक्षक आकाश वर्मा थाना कसया से सीधे रास्ते पुलिस लाइन में आमद करने की निर्देश दिया है।
खड्डा, कुशीनगर। कुशीनगर जिले में बढ़ते ठंड व फर्फीली हवाओं से भरे मौसम को…
तमकुहीराज,कुशीनगर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत माधोपुर बुजुर्ग में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने…
मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जांच एवं कार्यवाही की किया मांग खड्डा, कुशीनगर। आईजीआरएस पोर्टल…
ठंड में बीमार पशुओं की देखभाल मुश्किल, गांवों में पशुओं में फैली बीमारी खड्डा,…