News Addaa WhatsApp Group link Banner

IND vs WI Fantasy Team: फाइनल मुकाबले के लिए अब आप भी बनाएं अपनी परफेक्ट Fantasy टीम, इन खिलाडियों का करें चुनाव

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Aug 1, 2023 | 10:57 AM
440 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

IND vs WI Fantasy Team: फाइनल मुकाबले के लिए अब आप भी बनाएं अपनी परफेक्ट Fantasy टीम, इन खिलाडियों का करें चुनाव
News Addaa WhatsApp Group Link

भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies ) के बीच आज सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच दोनों टीमों के लिहाज से काफी अहम है. क्योंकि दोनों टीमें 1- 1 जीत हासिल करके बराबरी पर हैं. ऐसे में तीसरा और आखिरी वनडे जीतने वाली टीम सीरीज को अपने नाम कर लेगी. इस मैच में आप टीम (Fantasy Team) बनाना चाहते हैं तो यहां से जानकारी हासिल कर सकते हैं.

आज की हॉट खबर- बहादुरपुर : ब्रह्मलीन दोना शुक्ल महराज धाम में अखंड महामंत्र...

टीम इंडिया का शर्मनाक प्रदर्शन
अगर हम दूसरे वनडे की बात करें तो टीम इंडिया ने काफी शर्मनाक प्रदर्शन किया था. रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैर मौजूदगी में उतरी टीम महज 181 रनों पर ही ऑलआउट हो गई और वेस्टइंडीज की टीम ने इस मुकाबले को 6 विकेट से जीत लिया. अगर इस मैच की बात करें तो कई ऐसे खिलाड़ी थी जो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए थे. ऐसे में तीसरा मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है.

पिच रिपोर्ट: वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला जाने वाला तीसरा मुकाबला त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा. यहां कि पिच की बात करें तो यहां पर बल्लेबाजों को अच्छी खासी मदद मिलती है. हालांकि जैसे – जैसे मैच आगे बढ़ेगा स्पिनरों को भी मदद मिलनी शुरू हो जाएगी. इस मैच में कुलदीप यादव की फिरकी एक बार फिर चल सकती है जिन्होंने दोनों मुकाबलों में टीम के लिए विकेट हासिल किया. एक बार फिर टीम और देश को उनसे काफी उम्मीदें हैं.

पहली Fantasy Team

कैप्टन- सूर्य कुमार यादव
उपकैप्टन- कुलदीप यादव
विकेटकीपर- ईशान किशन
ऑलराउंडर- रवींद्र जड़ेजा, हार्दिक पांड्या, काइल मेयर्स
बल्लेबाज- विराट कोहली, रोवमन पॉवेल, शुभमन गिल
गेंदबाज- मुकेश कुमार, शार्दल ठाकुर, अल्जारी जोसेफ

दूसरी Fantasy Team टीम

कैप्टन- काइल मेयर्स
उपकैप्टन- रवींद्र जड़ेजा
विकेटकीपर- ईशान किशन
ऑलराउंडर- अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या
बल्लेबाज- विराट कोहली, रोवेन पावेल, साई होप
गेंदबाज-कुलदीप यादव, ओशेन थॉमस, उमरान मलिक

डिस्क्लेमर: जिस भी एप पर आप अपनी की टीम बना रहे हैं, वो बहुत आसान है. इसलिए इसकी आदत आपको लग सकती है. इसमें आपका वित्तिय जोखिम भी शामिल है. इसलिए आप इसे अपनी जिम्मेदारी पर ही खेलें. हम आपको इसके लिए प्रोत्साहित नहीं करते हैं. इस खबर का मकसद आपको जानकारी से अपडेट रखना है.

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking