कुशीनगर । शनिवार को सुबह -सुबह उत्तरप्रदेश -बिहार के सीमांचल ईलाको में आबकारी विभाग,पुलिस चौकी बहादुरपुर के साथ विहार उत्पाद विभाग का संयुक्त हंटर कच्ची के ठिकानों पर चला, जिसमे तीन पेटी अंग्रेजी शराब, बीस लीटर कच्ची शराब के साथ पांच सौ किलो लहन को संयुक्त टीम ने नष्ट किया।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक कुशीनगर, जिला आबकारी अधिकारी कुशीनगर के निर्देश में शनिवार को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र संख्या -चार अमरनाथ कश्यप हेड कांस्टेबल कृपाशंकर दुबे, चौकी प्रभारी बहादुरपुर अविनाश कुमार सिंह,आरक्षी विरेन्द्र कुमार सिंह,आरक्षी राकेश सिंह,आरक्षी विलाश यादव,आरक्षी अनिल यादव के साथ विहार उत्पाद विभाग की टीम ने तरयासुजान थाना क्षेत्र के हफुआ बलिराम,हफुआ चत्रभुर्ज,सलेमगढ़ पैठानी टोला,राम पुर बंगरा , अहिरौली दान में अवैध शराब की ठिकानों पर छपेमारी करके कच्ची शराब के साथ अवैध शराब बरामद किया गया है।
पुलिस टीम ने अपने आज के अभियान में जहाँ सलेमगढ़ पठानी टोला में बीस लीटर कच्ची बरामद किया वही पांच सौ किलो ग्राम लहन नष्ट किया। इसी क्रम में रामपुर बंगरा में केदार सिंह के घर से तीन पेटी अंग्रेजी शराब बरामद करने में सफल हुई है।
सनद रहे की सीमांचल ईलाको में अवैध शराब की गतिविधियों को देखते हुए यह कार्रवाई किया जा रहा है,जो लगातार चलता रहेगा।
खड्डा, कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के सिसवां गोपाल गांव के सरेह में दिन के…
कुशीनगर। बार संघ तमकुहीराज का चुनाव शुक्रवार को भारी गहमा-गहमी के बीच शांतिपूर्ण ढंग…
कुशीनगर। जिले की कसया पुलिस को चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी…
कुशीनगर। थाना कोतवाली पडरौना क्षेत्र अंतर्गत चौदह जनवरी को एक युवक का शव संदिग्ध…