रामकोला, कुशीनगर। ज्येष्ठ मास के तृतीय बड़े मंगलवार को पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी अजय बिल्डर्स इंजीनियर्स एण्ड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से रामकोला कस्बा के ब्लाक मोड़ साकेत प्रेस(सरकारी अस्पताल) के समीप टेंट लगाकर प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया तथा पंडित लल्लू बाबा द्वारा श्री हनुमान जी की पूजा अर्चना करने के उपरांत प्रसाद वितरण की शुरुआत की गई। इस मौके पर पहुंचे श्री हनुमान भक्तों ने बड़ी श्रद्धा व भक्ति के साथ प्रसाद के रूप में सब्जी – पूड़ी व बुनिया ग्रहण किया।
हिंदू धर्म में ज्येष्ठ मास में श्री हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व है। ज्येष्ठ मास के हर मंगल को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल कहा जाता है। ज्येष्ठ माह के मंगल को बजरंगबली की पूजा अर्चना करने से सभी प्रकार के दु:ख व कष्ट दूर हो जाते हैं तथा घर में सुख समृद्धि का वास होता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार ज्येष्ठ के महीने में ही त्रेतायुग में भगवान श्री राम की मुलाकात बजरंगबली से हुई थी। इसलिए इस महीने के हर मंगलवार को बड़ा मंगल के नाम से जाना जाता है।
बड़े मंगल को बुद्धि मंगल या भक्त मंगल भी कहा जाता है। इस दिन व्रत रखकर हनुमान जी की पूजा करने से कुंडली में मंगल दोष भी दूर होता है।
विद्वान पंडितों का यह भी कहना है कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ज्येष्ठ महीने के मंगलवार को हनुमान जी पृथ्वी पर विशेष रूप से भ्रमण करते हैं और अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं। कार्यक्रम के आयोजक अजय सिंह गुड्डू ने बताया कि ज्येष्ठ मास के प्रत्येक मंगल को लखनऊ सहित अन्य तमाम जगहों पर बड़े पैमाने पर इस प्रकार का आयोजन जगह-जगह होता रहता है।
विधायक विनय प्रकाश गोंड, पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह, सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग उत्तर प्रदेश फूलबदन कुशवाहा, पूर्व चेयरमैन अजय गोविंद राव, चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश चौधरी, राकेश गोविंद राव, प्रधान प्रतिनिधि रणजीत प्रसाद, नीरज सिंह बिट्टू, यशवंत उर्फ संत सिंह, मनीष सिंह, अवधेश सिंह, मार्कण्डेय सिंह मुन्ना बाबू, सत्यपाल गोविंद राव, आशुतोष गोविंद राव, संदीप कुंवर सिंह, भूपेंद्र सिंह, अभय सिंह, आदित्य सिंह,चन्द्रशेखर सिंह, मार्कण्डेय शाही, विनय सिंह,गोपाल शाही , घनश्याम तिवारी, डाक्टर विजय शंकर, भगवंत सिंह तथा पंडित लल्लू बाबा एवं भोजपुरी संगीत के धनी धीरज राव सहित सैकड़ों हनुमान भक्त उपस्थित रहे।
कुशीनगर। गुरुवार को जहां पूरा जिला मकर संक्रांति के पावन पर्व पर दान-पुण्य और…
गोरखपुर मंडल में RPIC मठिया को मिला पहला स्थान मुख्यमंत्री ने विज्ञान प्रदर्शनी का…
ज्ञानेश्वर बरनवाल | न्यूज अड्डा हेतिमपुर । देवरिया जनपद के आदर्श नगर पंचायत हेतिमपुर…
बोदरवार, कुशीनगर :- क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम सभा मठिया में स्थित ऐतिहासिक काली माता…