रामकोला, कुशीनगर । थाना क्षेत्र के अन्तर्गत स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नं0 9 मोरवन में रविवार को देर रात में दिव्यांग शाकिर के घर में गैस सिलेंडर से आग लगने और चपेट में आकर आठ बकरियां जलने की जानकारी प्राप्त हुई है।
प्राप्त सूचना के अनुसार रामकोला नगर पंचायत के मोरवन निवासी दिव्यांग शाकिर की पत्नी खाना बना रही थी कि सिलेंडर में गैस रिसाव होने के कारण आग लग गई। घर में केवल शाकिर की पत्नी मौजूद थी। छप्पर में आग पकड़ ली। महिला ने तत्काल शोर मचाते हुए घर से बाहर भागी। घर के अंदर 8 बकरियां भी बंधी थी जो आग की चपेट में आ गईं। इस दौरान घर में रखा गैस सिलेंडर भी फट गया। इससे आग और भी तेज हो गई। शोर सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों ने काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया इसके पूर्व ही घर में रखा सारा सामान जल चुका था।
घटना के समय शाकिर अपनी बेटी और दामाद के साथ बरवा बाजार कर्बला गया हुआ था। सूचना मिलने पर रामकोला थाने के उप निरीक्षक अनिल यादव, सिपाही जयहिंद यादव और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझायी।
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…
खड्डा, कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के सिसवां गोपाल गांव के सरेह में दिन के…
कुशीनगर। बार संघ तमकुहीराज का चुनाव शुक्रवार को भारी गहमा-गहमी के बीच शांतिपूर्ण ढंग…
कुशीनगर। जिले की कसया पुलिस को चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी…