हाटा/कुशीनगर। स्थानीय नगर में आज सुबह छः बजे के लगभग हाइबे पर खड़ी ट्रक ने पीछे से बस ने मारी टक्कर जिसमें मौके पर दस लोग घायल हो गए, प्राथमिक उपचार के बाद पाच लोग रेफर।
मंगलवार सुबह नगर के हाइबे पर केला मंडी के सामने ट्रक खराब होने के कारण खड़ी थी, गोरखपुर से कसया के तरफ जा रहा प्राइवेट बस ने जोरदार ठोकर मार दिया जिसमें सूरज पुत्र मोती प्रसाद निवासी साखोपार उम्र 24वर्ष, विद्यासागर पुत्र विजय शंकर कुशवाहा उम्र 40वर्ष निवासी महुअवा कारखाना थाना तुर्कपट्टी कुशीनगर, राहुल यादव पुत्र रामसंजीवन उम्र 22वर्ष निवासी रायबरेली,अमन पुत्र पुनदेव उम्र 18वर्ष कुशीनगर,सरिता पत्नी धर्मेंद्र उम्र 30वर्ष राज पुत्र धर्मेंद्र उम्र 01 वर्ष, निवासी मेलानगरी कुशीनगर, राहुल पुत्र विरेन्द्र कुशवाहा उम्र 26वर्ष निवासी गोबरहिया कुशीनगर, पिंटू पुत्र राधेश्याम उम्र 32वर्ष निवासी सहजानगर रायबरेली, अच्छेलाल पुत्र श्रवण उम्र 25वर्ष बेतिया बिहार,मोहर बैठा पुत्र पुटन बैठा उम्र 25धनहा विहार घायल हो गये।
मौके पर मौजूद नगर निवासी हर्ष चंद गुप्ता ने जहा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी।इस घटना में दस लोग घायल हो गये जिसमें ईलाज में गम्भीर रूप से घायल सूरज, विद्यासागर, सरिता,राज,मोहर को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।बाकी घायलों का इलाज जारी है।
खड्डा, कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के सिसवां गोपाल गांव के सरेह में दिन के…
कुशीनगर। बार संघ तमकुहीराज का चुनाव शुक्रवार को भारी गहमा-गहमी के बीच शांतिपूर्ण ढंग…
कुशीनगर। जिले की कसया पुलिस को चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी…
कुशीनगर। थाना कोतवाली पडरौना क्षेत्र अंतर्गत चौदह जनवरी को एक युवक का शव संदिग्ध…