Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Oct 23, 2024 | 5:37 PM
167
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर । सुकरौली उपनगर के नेहरू इंटर मीडिएट कालेज सेमरी खेल के मैदान में बुधवार ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष सुकरौली राजनेति कश्यप व प्रशिक्षु एसडीएम बीडीओ सुकरौली अभिजीत कुमार सिंह ने ब्लाक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का ध्वजरोहण व फीता काटकर शुरूआत की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत सुकरौली राजनेति कश्यप ने कहा कि इस तरह के खेलों के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं के उभरने का अवसर प्राप्त होता है। ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी ब्लाक से तहसील, जिला, प्रदेश, देश व विदशों में परचम लहराने का काम करते है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रशिक्षु एसडीएम बीडीओ सुकरौली अभिजीत कुमार सिंह ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद का आयोजन बहुत जरूरी है। स्वस्थ शरीर में स्वच्छ मस्तिष्क का विकास होता है। ऐसे में शरीर को स्वस्थ रखने के लिए पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद बहुत जरूरी है। इस ब्लाक स्तरीय आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक के बच्चों द्वारा 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़, कबड्डी, खोखों, लम्बी कूद, उंची कूद, गोला प्रक्षेपण, चक्र क्षेपण, समूह गान, राष्ट्रीय एकांकी, सुलेख, मानचित्र निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय , तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष सुकरौली राजनेति कश्यप ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता बीईओ सुकरौली जया राय ने किया । इस मौके पर विमलेश मिश्र, रंजीत यादव, रेखा श्रीवास्तव , सानू गुप्ता , दिगविजय चौहान , असलम , दीपक यादव , अंकित सिंह , विजय विश्वकर्मा समेत आदि मौजूद रहें।
Topics: हाटा