Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jun 6, 2021 | 7:04 AM
2168
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। जनपद के कप्तानगंज थाना प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव चौधरी को तरयासुजान थाना का प्रभारी निरीक्षक वही पीआरओ निरीक्षक गोपाल पांडेय को कप्तानगंज थाना को मिला प्रभार।
सनद हो की कल एक वीडियो वायरल होने पर पुलिस चौकी बहादुरपुर के समस्त पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन बुला लिया, उनके जगह पर निम्न तैनाती हुई है। चौकी बहादुरपुर का प्रभारी दिनेश मिश्र बनाये गए है।

Topics: कुशीनगर पुलिस तरयासुजान सलेमगढ़