Reported By: Farendra Pandey
Published on: Nov 20, 2024 | 8:45 PM
1452
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय थाना अन्तर्गत ग्राम सभा पोरखरभिन्डा में एक निजी पोखरे में 27 बर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची मुकामी पुलिस ने उतरती शव को पोखरे से निकलवा कर शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही थी। कि वहां उपस्थित लोगों ने बताया कि खभराभार निवासी मनीष के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनवा कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी।
बुधवार को कप्तानगंज थाना क्षेत्र के पोखरभिन्डा के सुम्हाखोर निवासी नंदलाल सिंह अपने तीनों बेटों श्याम सुन्दर सिंह,सत्य प्रकाश सिंह व घनश्याम सिंह के नाम से जमीन खरीद कर पोखरा खुदवाकर मछली पालने का व्यवसाय करते हैं। मंगलवार की रात में कुछ लोग चोरी से मछली मारने के इरादे से पोखरे में घुस गये,पोखरे की रखवाली के लिए सिंह परिवार डाबरमैन प्रजापति का कुत्ता पाल रखा था रात में जैसे ही तालाब में हलचल हुई कुत्ता जोर जोर से भौंकने लगा। आवाज सुनकर ये लोग पोखरे की तरफ गये तब तक कुत्ता पोखरभिन्डा निवासी विक्रम के अट्ठारह वर्षीय बेटे यशपाल को काट लिया था। रात में ही पी.आर.बी पुलिस मौके पर पहुँची और तहरीर पर यशपाल की तलाश शुरू कर दी। बुधवार को दोपहर बाद पोखरे में एक व्यक्ति की शव उतराती हुई नजर आयी।
पोखरे के मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी, मौके पर कप्तानगंज प्रभारी निरीक्षक धनबीर सिंह अपने सहयोगी उप निरीक्षक उदयराज यादव, जयराम सिंह,अरविन्द मौर्या,अविनाश राय,संतोष चौहान,मुकेश कुमार यादव के साथ पहुंच कर पोखरे से उतरवाते शव को बाहर निकलवा कर शिनाख्त करायी,भीड़ में से किसी ने लाश की पहचान कप्तानगंज थाना क्षेत्र के खभराभार निवासी बंगाली केवट के भाई स्वर्गीय परदेशी केवट के पुत्र अट्ठाईस वर्षीय मनीष केवट के रुप में हुई।
इस संबंध में थाना प्रभारी धनवीर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्या पानी में डूबने से मौत लग रही है। पीएम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा।
Topics: कप्तानगंज