News Addaa WhatsApp Group link Banner

कप्तानगंज: बंद मकान का ताला तोड़ नकदी सहित सामान चोरी

Farendra Pandey

Reported By:
Published on: Apr 18, 2024 | 7:48 PM
1121 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कप्तानगंज: बंद मकान का ताला तोड़ नकदी सहित सामान चोरी
News Addaa WhatsApp Group Link
कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय थाना अंतर्गत नगर के रामकोला रोड़ वार्ड नंबर 10 निकट स्टेट बैंक अधिवक्ता/ पत्रकार अरूण कुमार सिंह के घर विगत दिन अज्ञात चोरों ने नगद सहित लाखों रुपये का समान चुरा ले गये। दिनांक 16-4-2024 को पत्रकार अरुण कुमार सिंह मकान में ताला बन्द कर बच्चों से मिलने गोरखपुर चले गए। पत्नी सहित18-4024 को वापस लौटे तो देखा कि गेट का ताला टुटा हुआ था घर में सामान बिखरा हुए थे आलमारी व बाक्स के ताले टुटे हुए थे नगद पैसा भी नहीं था और आभूषण सहित सामान भी गायब था जिसकी लिखित सूचना पुलिस को दें दिये है। पुलिस प्राथमिक दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अरूण कुमार सिंह पुत्र इन्द्रदेव सिंह वार्ड नं.10 निकट स्टेट बैंक रामकोला रोड़ कप्तानगंज कुशीनगर के निवासी हैं तथा कप्तानगंज तहसील में पेश से अधिवक्ता है व लम्बे समय से पत्रकारिता भी करते आ रहे हैं। वे दिनांक 16-4-24 को मकान में ताला बन्द कर बच्चों व परिवार से मिलने गोरखपुर चले गये पुनः 18-4-24 को पत्नी सहित घर वापस आया तो देखा कि ताला टुटा हुआ था घर पुरा अंधेरा था आलमारी व बक्से का ताला टुटे हुए थे घर में समान बिखरा हुआ थे नगद रूपये 12000 सहित लाखों का जेवरात व समान अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया। जिसमें एक मोबाइल भी था। प्रार्थी द्वारा तत्काल लिखित प्रार्थना पत्र देकर पुलिस को घटना की सूचना दी गयी जिस पर पुलिस ने घटना का स्थलीय निरीक्षण करने के उपरांत प्राथमिक दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : उत्तर प्रदेश बिहार सीमा पर सीमावर्ती पुलिस अधिकारियों...

इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकुमार बरवार ने दूरभाष पर बताया की तहरीर मिली है मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगा।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कप्तानगंज कुशीनगर पुलिस

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking