Reported By: Farendra Pandey
Published on: Apr 9, 2024 | 6:00 PM
1489
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। नगर के सुबाष चौक के निमार्णाधीन ओभरब्रीज पर कार्य करते समय एक मजदूर नीचे गिर गया जिसे गम्भीर रूप से घायल हो गया। ओभरब्रीज पर कार्य कर रहे मजदूरों ने उसे ईलाज हेतु नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पर लाये, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिये।
मंगलवार को रोहित पुत्र रंजीत ग्राम भिस्वा थाना तरकुलवा जिला देवरिया ने कप्तानगंज के सुभाष चौक पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज पर कार्य करते समय मजदूर नीचे गिर गया, जिससे पैरों न नाक पर गंभीर चोटें आयी, मौके पर कार्य कर रहे कर्मियों ने ईलाज हेतु नजदीक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पर लाये जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिये।
प्रत्येक्ष दर्शियों में अनुभवी लोगों का कहना था कि सुरक्षा की दृष्टि से सेफ्टी बेल्ट व नेट की व्यवस्था होनी चाहिए जिससे इस तरह कि घटना नहीं होती।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कप्तानगंज कुशीनगर पुलिस कुशीनगर समाचार